*केरल एवं हिमाचल के कृषि मंत्री से मुलाकात कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट करते कृषि मंत्री गणेश जोशी*
केरल, 27 फरवरी। प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को केरल के तिरुवनन्तपुरम में कृषि विभाग, केरल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ‘वैल्यू एडिशन फॉर इनकम जनरेशन इन एग्रीकल्चर वेगा (VAIGA-2023)’ कार्यक्रम के दौरान केरल सरकार के कृषि मंत्री पी प्रसाद और हिमाचल के कृषि मंत्री प्रो० चंद्र कुमार से शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर मंत्री जोशी ने केरल के कृषि मंत्री पी प्रसाद और हिमाचल के कृषि मंत्री चंद्र कुमार को उत्तराखंड की पहाड़ी टोपी और उत्तराखंड के सगंध केन्द्र के उत्पाद की कीट एवं केदारनाथ मंदिर की प्रतिमा भेंट की।
इस अवसर पर तीनों कृषि मंत्रियों के बीच कृषि से संबंधित कई विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। सुबे के मंत्री गणेश जोशी ने दोनों कृषि मंत्रियों को उत्तराखंड आने को आमंत्रित किया।
इस दौरान तीनों प्रदेशों के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।