AIIMS ऋषीकेश में 2 कोरोना पीड़ित मरीजों की हुई मौत, आज 20 और लोगो की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
ऋषीकेश:- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में विभिन्न गंभीर बीमारियों से ग्रसित दो कोविड पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा 20 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें 4 स्थानीय लोग भी शामिल हैं। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल जी ने बताया कि नजीबाबाद,उत्तरप्रदेश निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति जो कि बीती 1 अगस्त को बुखार, कोविड निमोनिया व सांस लेने में लकलीफ की शिकायत के साथ मैक्सवेल हॉस्पिटल हरिद्वार से रेफर होकर एम्स ऋषिकेश की इमरजेंसी में आया था। जिसका हरिद्वार में कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था। संस्थान में मरीज की दोबारा कोविड जांच की गई व उसे कोविड वार्ड आईसीयू में भर्ती कर दिया गया। बुुधवार रात उक्त मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। दूसरा मामला रुड़की, हरिद्वार क्षेत्र का है। साकेत कॉलोनी रुड़की निवासी 53 वर्षीय पुरुष बीती 1 अगस्त को डायबिटीज व कोविड निमोनिया की शिकायत के साथ एम्स इमरजेंसी में आया था, जो कि पिछले 13 वर्षों से क्रोनिक मायलोइड ल्यूकेमिया की समस्या से ग्रसित था। मरीज का एम्स में कोविड सेंपल लिया गया जो कि पॉजिटिव पाया गया है। मरीज को कोविड आईसीयू में भर्ती किया गया था, जहां बीती रात उक्त मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा 20 लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। गंगानगर,ऋषिकेश निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति जो कि बीती 4 अगस्त को इमरजेंसी में आया था, जो कि पिछले 7 दिनों से सांस लेने में तकलीफ, बुखार व खांसी ग्रसित था,जिसका यहां कोविड सेंपल लिया गया, जो पॉजिटिव पाया गया, मरीज का कोविड वार्ड में उपचार चल रहा है। एम्स परिसर निवासी 2015 बैच की 22 वर्षीया एमबीबीएस छात्रा जो कि बीते दिनों हरियाणा से लौटी थी,जो कि सीमा डेंटल कॉलेज में क्वारंटाइन था,खराब गले की शिकायत के साथ उसका 4 अगस्त को ओपीडी में सेंपल लिया गया जो पॉजिटिव पाया गया है। गंगानगर निवासी 49 वर्षीय महिला का 4 अगस्त को एम्स में कोविड सेंपल लिया गया, जो पॉजिटिव पाया गया है, महिला अपने कोविड संक्रमित पति के प्राइमरी कांटेक्ट में आई थी। महिला एसिम्टमेटिक है। रेलवे रोड वाल्मीकिनगर ऋषिकेश निवासी 22 वर्षीय युवक जो 4 अगस्त को पिछले तीन दिनों से गले में दर्द, खांसी व बुखार की शिकायत से ओपीडी में आया,जिसका सेंपल पॉजिटिव पाया गया है। पनियाला रुड़की, हरिद्वार निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति जो कि पिछले तीन दिनों से सांस लेने में दिक्कत व सिरदर्द की शिकायत के साथ 3 अगस्त को इमरजेंसी में आया था,जिसे आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया, इसका सेंपल पॉजिटिव आने पर उसे कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। डिफेंस कॉलोनी सहारनपुर निवासी 74 वर्षीय व्यक्ति जो कि हाईपरटेंशन, डायबिटीज की समस्या से ग्रसित है व 3 अगस्त को इमरजेंसी में आया था, जिसका सेंपल पॉजिटिव मिलने पर उसे आईसोलेशन वार्ड से कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है। सोनालीपुरम, रुड़की हरिद्वार निवासी 53 वर्षीय पुरुष जो कि 4 अगस्त को ओपीडी में आया था,जिसे एक हफ्ते से बुखार की शिकायत थी, इसका कोविड सेंपल पॉजिटिव आया है। रुड़की हरिद्वार निवासी 26 वर्षीय युवक जो कि एम्स के माइक्रो बॉयोलॉजी विभाग में लैब टेक्निशियन है, 5 अगस्त को लिया गया युवक का सेंपल पॉजिटिव पाया गया है। रामकुटी भैरवमंदिर, हरिद्वार निवासी 76 वर्षीय पुरुष जो कि 3 अगस्त को डायबिटीज, हाईपरटेंशन की शिकायत के साथ इमरजेंसी में आया था, कोविड पॉजिटिव पाए जाने पर उसे कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। बहादराबाद, हरिद्वार निवासी 24 वर्षीय युवक जो कि खांसी की शिकायत के साथ 3 अगस्त को ओपीडी में आया था, जो कि अपने कोविड पॉजिटिव पिता के प्राइमरी कांटेक्ट में आया था, उसे सेंपल लेकर सीमा डेंटल कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया था, पॉजिटिव पाए जाने पर उसे सीसीसी सेंटर भेजा गया है। नहटौर, बिजनौर निवासी 70 वर्षीय महिला जो कि बीते मंगलवार को मूत्र रोग की शिकायत के साथ इमरजेंसी में आई थी। महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर उसे कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है। बहादराबाद, हरिद्वार निवासी 43 वर्षीय महिला जो कि अपने कोविड पॉजिटिव पति के प्राइमरी कांटेक्ट में आई है, 4 अगस्त को महिला का सेंपल पॉजिटिव आया है, महिला एसिम्टमेटिक है। सोनालीपुरम, रुड़की हरिद्वार निवासी 26 वर्षीय युवक बुखार व खांसी की शिकायत के साथ 4 अगस्त को ओपीडी में आया था,जिसका सेंपल पॉजिटिव पाया गया है। चंपारण, बिजनौर निवासी 25 वर्षीय महिला जो कि पिछले तीन दिन से पेट में दर्द, बुखार व उल्टी की शिकायत के साथ बीते मंगलवार को इमरजेंसी में आई थी , कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर उसे कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है। सोलानीपुरम, रुड़की निवासी 22 वर्षीय युवक 4 अगस्त को बुखार व खांसी की शिकायत के साथ ओपीडी में आया था जो कि कोविड पॉजिटिव पाया गया है। सुभाषनगर ज्वालापुर, हरिद्वार निवासी 50 वर्षीय पुरुष जो कि बीते मंगलवार को तीन दिन से बुखार की शिकायत के साथ ओपीडी में आया था, उसका सेंपल पॉजिटिव पाया गया है। कनखल, हरिद्वार निवासी 43 वर्षीय पुरुष जो कि एम्स में भर्ती अपने पिता का अटेंडेंट है। उसका 4 अगस्त को लिया गया सेंपल पॉजिटिव पाया गया है। हरियाणा निवासी 60 वर्षीय पुरुष जो कि फेफड़ों से संबंधित समस्या से ग्रसित है व एम्स के पल्मोनरी वार्ड आईपीडी में भर्ती है। जिसका 28 जुलाई को लिया गया पहला सेंपल नेगेटिव आया था, 3 अगस्त को दूसरा सेंपल कोविड पॉजिटिव पाए जाने पर उसे कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। प्रभात इंक्लेव, देहरादून निवासी 61 वर्षीय पुरुष जो कि सांस रोगी है व पल्मोनरी वार्ड में भर्ती है, जिसका बीते माह 11 जुलाई को लिया गया पहला सेंपल नेगेटिव आया था, 3 अगस्त को दूसरा सेंपल पॉजिटिव पाए जाने पर कोविड पॉजिटिव पाया गया है, उसे कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है। एक अन्य मामला बागपत, उत्तरप्रदेश निवासी 60 वर्षीय श सांस रोग से ग्रसित पुरुष जो कि 27 जुलाई से पल्मोनरी वार्ड में भर्ती है,इसके पेट में 15 दिन से दर्द की शिकायत है। जिसका पहला सेंपल नेगेटिव आया था, 3 अगस्त को लिया गया दूसरा सेंपल पॉजिटिव आने पर उसे कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि संबंधित कोविड पॉजिटिव मामलों के बाबत एम्स संस्थान की ओर से जिला सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है।