ट्रांसफर रुद्रप्रयाग की जिलाधिकारी को शासन में किया संबद्ध। मनीषा पंवार से भी कई विभाग लिये वापिस
देहरादून, उत्तराखंड़ सरकार ने दो महिला आईएएस अधिकारियों के पदभार में तब्दीली की है। वरिष्ठ आईएएस मनीषा पवार से कुछ विभाग वापस लिए गए हैं तो रुद्रप्रयाग के डीएम वंदना को स्थानांतरित कर उन्हें अपर मुख्य सचिव कार्मिक के कार्यालय से संबद्ध किया गया है।
इसके अलावा मनीषा पंवार को कुछ विभागों से हल्का कर दिया गया है। उन्हें अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग, राजकीय मुद्रणालय रुड़की एवं मुख्य कार्यकारी निदेशक खादी के पदभार से मुक्त किया गया है। बाकी पदभार यथावत बने रहेंगे |