अल्मोड़ा-: सल्ट क्षेत्र में देर शाम कार दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत एक गम्भीर
अल्मोड़ा स्लट ब्लाक में सड़क हादसे में तीन लोगो की मौत हो गई ।जबकि एक गम्भीर रूप से घायल हो गया है। शाम को अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू कार्य मे भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
सोमवार देर शाम सल्ट ब्लाक के नोकुचिया रण थमल मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार चालक सुरेंद्र राम 55 वर्ष पुत्र भगत राम निवासी रण थमल, आनद सिंह 62 वर्ष पुत्र देव सिंह ,पार्वती 22 वर्ष महेश की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि महेश गम्भीर रूप से घायल हो गया।