देहरादून

गजब कर दिया सरकार दिखा दी अपनी होशियारी, खुद बने रहो मंत्री हमें बना दिया घसियारी, आखिर घसियारी किट पर क्यों मचा घमासान?

राज्य सरकार की ओर से घसियारी योजना की शुरुआत किए जाने के बाद से ही मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस, इस योजना का लगातार विरोध कर रहा है। इसी क्रम में कांग्रेस कार्यकर्ता जगह-जगह पर एक स्लोगन लिखकर घसियारी योजना का पुरजोर विरोध कर रहे हैं। प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में जगह जगह पर कांग्रेसी नेता “गजब कर दिया सरकार दिखा दी अपनी होशियारी, खुद बने रहो मंत्री हमें बना दिया घसियारी” का स्लोगन लिखकर सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत का विरोध जता रहे हैं। यह स्लोगन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नाम से जगह जगह पर लिखवाए गए हैं।

हालांकि, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का तर्क है कि सहकारिता मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ग्रामीण महिलाओं को कलम पकडाने की जगह दरांती -कुदाल और रस्सी वितरित कर रहे हैं जो कि बिल्कुल गलत है। जहां एक ओर कांग्रेस घसियारी योजना का विरोध कर रही है तो वही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के अपने ही लोग गणेश गोदियाल के इस मुहिम को पलीता लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है। दरअसल, गणेश गोदियाल के अपनी ग्राम सभा के ग्रामीण ही उनका साथ नहीं दे रहे और तो और उनका अपना गांव बहेड़ी में भी बड़ी संख्या में लोगों ने इस किट के लिए आवेदन किए गए थे।

राठ विकास अभिकरण के माध्यम से श्रीनगर विधानसभा में आवेदन करने वाली महिलाओं हेतु एक किट वितरित की जा रही है जिसमें दो दरांती, दो कुदाल, एक रस्सी, एक टिफिन, एक गर्म एवं ठंडा रखने के लिए पानी की बोतल और इन सब को रखने के लिए एक बैग वितरित किया जा रहा है। जोकि पूरा एक घसियारी किट के रूप में है। अभी तक इस किट को लेकर पूरे श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में  14000 से अधिक आवेदन आ चुके हैं और 5000 से अधिक घसियारी किट वितरित भी किए जा चुके हैं। तो वहीं, बीते शनिवार को सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के गांव में घसियारी किट वितरित करने पहुंचे जहां बड़ी संख्या में महिलाएं किट लेने पहुंची।

सहकारिता मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने बताया कि पहले पुराने समय में गांव- गांव में लोहारों के द्वारा दरांती कुदाल बनाए जाते थे लेकिन अब धीरे धीरे पहाड़ों में लोहारों की तादाद कम हो गई है जिसके कारण खेतों में और घास काटने को लेकर माताओं और बहनों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इसी समस्या को लेकर उनके द्वारा राठ विकास अभिकरण के माध्यम से यह किट वितरित की जा रही है। यह किट उन्हीं महिलाओं को वितरित की जा रही हैं जिनके द्वारा पूर्व में इसके लिए आवेदन किए गए हैं।

तो वही, कांग्रेस इस घसियारी किट का जोर-शोर से विरोध करने में जुट गई है। लेकिन लगता है कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के अपनी ग्राम सभा के ग्रामीण ही उनका साथ नहीं दे रहे और तो और उनका अपना गांव बहेड़ी मैं भी बड़ी संख्या में इस किट के लिए आवेदन किए गए थे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल राठ क्षेत्र के ग्राम सभा पाटुली के बहेड़ी गांव से हैं उनकी ग्राम सभा के पाटुली में  75 से अधिक महिलाओं ने इसी घसियारी किट के लिए आवेदन किया है और तो और उनके आपने गांव बहेड़ी में 34  महिलाओं ने इस कीट के लिए आवेदन किया था अब ऐसे में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के जब अपने ही उनकी इस मुहिम में साथ नहीं दे रहे तो और से उम्मीद ही क्या की जा सकती है।

फिलहाल, इस घसियारी किट को लेकर क्षेत्र में राजनीतिक माहौल खासा गरम हो गया है। हो भी क्यों न, क्योकि 2022 में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं कांग्रेस को जहां लगता है कि महिला वोटरों से उनकी पकड़ कमजोर पड़ सकती है तो वही, भाजपा इस किट के प्रचार प्रसार में खूब जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *