श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज दिउला पौखाल को कालेज के भवनों के जीर्णोद्धार स्वरूप गढ़ सैलाण समिति दिल्ली एवम ग्राम समूह अध्यक्ष श्री राजेश सिंह राणा ग्राम खोलकांडी द्वारा 1लाख 1हजार की धनराशि भेंट की गई।
*न्यायागतेन द्र्व्येण कर्तव्यं पारलौकिकम् ।*
*दानं हि विधिना देयं काले पात्रे गुणान्विते ॥*
दिनांक 20दिसंबर 2023 को *म्यार गौ (खोलकंडी, मंदिर गांव, कखोला, स्यालगढ़,भरपूर गांव) *द्वारा श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज दिउला पौखाल पौड़ी गढ़वाल के जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़े भवनों के जीर्णोधार हेतु कालेज के प्रधानाचार्य श्री प्रदीप बिष्ट के सानिध्य में अनुदान चेक धनराशि 101000(एक लाख एक हजार रुपया) प्रदान किया गया प्रधानाचार्य जी द्वारा आभार एवम सादर अभिनंदन दिया गया तथा विशेष सहयोग *समूह अध्यक्ष माननीय राजेश*सिंह राणा* द्वारा भविष्य में भी विद्यालय के कार्यों हेतु अन्य मद हेतु अनुदान देने हेतु आश्वस्त किया गया तथा समूह के सदस्यों में श्री प्रदीप सिंह राणा,श्री कुलदीप सिंह राणा,अनूप सिंह राणा,गंभीर सिंह राणा निवासी कखोल,श्री दुर्योधन सिंह राणा,मनमोहन सिंह राणा,अमित सिंह राणा एवम *गढ़ सैलाण समिति दिल्ली के एवम समूह अध्यक्ष श्री राजेश सिंह राणा ग्राम खोलकांडी* के उपस्थित रहे समूह अध्यक्ष श्री राजेश सिंह राणा द्वारा विशेष सहयोग एवम आभार प्राप्त हुआ
*तुलसी पंछिन के पिये, घटे न सरिता-नीर ।*
*दान दिये धन ना घटे, जो सहाय रघुवीर ।।*