यममेश्वर विधायक के द्वारा यमकेश्वर ब्लॉक में विभिन्न विकाश कार्यो के लिए अपनी विधायक निधि से 10.50 लाख की राशि जारी की
यमकेश्वर (अलकेश कुकरेती) नविधयाक ऋतु खण्डूरी भूषण के द्वारा लगातार विकाश कार्यो को किया जा रहा है ।
इसी क्रम में यममेश्वर विधायक के द्वारा यमकेश्वर ब्लॉक में विकाश कार्यो के लिए अपनी विधायक निधि से 10.50 लाख की राशि जारी की है ।
विधायक मीडिया प्रभारी अलकेश कुकरेती ने बताया कि कोरोनॉ संकट में भी विधायक लागातर विकाश कार्यो को पूरा करने के लिए लागातर कार्य कर रही है, इसी क्रम में विधयाक ऋतु खण्डूरी भूषण ने यमकेश्वर ब्लॉक के ग्राम मागथा में पेयजल लाइन की मरम्मत हेतु 3.50 लाख, नीलकण्ठ मोर्टर मार्ग से तल्ली आमडी तक सड़क के लिए 4 लाख रुपये, ओर शीला फेडवा मोर्टर मार्ग पर पैदल पुलिया निर्माण के लिए 3 लाख की धनराशि अवमुक्त की
उन्होंने बताया कि यमकेश्वर विधानसभा मे लागातर विकाश कार्य हो रहे है,ओर जल्द ही बीन नदी पुल का कार्य भी सुरु होगा