अमेरिका में शोध करेंगी ऋषिकेश बापूग्राम की अंजलि थपलियाल*
*अमेरिका में शोध करेंगी ऋषिकेश बापूग्राम की अंजलि थपलियाल
बापूग्राम निवासी अंजलि थपलियाल का चयन अमेरिका की साउथ डकोटा यूनिवर्सिटी वाशिंगटन में शोध के लिए किया गया है। अंजलि वर्तमान में शूलिनी यूनिवर्सिटी हिमाचल में बीटेक (बायोटेक) की छात्रा हैं।
अंजलि को ओजोन परत पर प्लास्टिक के धुएं से पड़ने वाले प्रभाव और निदान पर शोध के लिए आमंत्रित किया गया है। यह शोध पांच महीने तक चलेगा और इसमें प्लास्टिक को बायो फॉर्म में तब्दील करने के तरीकों पर अध्ययन किया जाएगा। अंजलि ने बताया कि उन्हें बीटेक कोर्स के दौरान मिले ग्रेड के आधार पर अमेरिकन विवि के लिए चयन किया गया है। देशभर से दो छात्रों का चयन हुआ है, जिनमें से एक उनका नाम शामिल हैं।
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि उनके पिता राजीव थपलियाल पेशेवर बॉडी बिल्डर और मां प्रभा थपलियाल स्कूल संचालिका हैं। अंजलि का बड़ा भाई अनंत थपलियाल जर्मनी में बैडमिंटन का अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी है और वहां के खिलाड़ियों को सिखाता है शुभचिंतकों ने उनके घर जाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी