कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के प्रयास से हरिद्वार के लालढांग क्षेत्र में सिडकुल स्थापना की घोषणा,
हरिद्वार – कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के प्रयास से हरिद्वार के लालढांग क्षेत्र में सिडकुल स्थापना की घोषणा की गई है। घोषणा से उत्साहित लालढांग क्षेत्र के लोगो ने मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का फूलमालाओं से स्वागत किया। उनकी विधानसभा में सिडकुल स्थापित करने की घोषणा पर स्वामी यतीश्वरानंद ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया और कहा कि बहुत जल्द ही अधिकारियों की टीम उनकी विधानसभा के लालढांग क्षेत्र में जमीन का निरीक्षण करने आने वाली है। इस क्षेत्र में सिडकुल की स्थापना होने के बाद स्थानीय लोगो को रोजगार मिलेगा और यहाँ पर विकास भी होगा। उन्होंने ये भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने ही उत्तराखंड राज्य की स्थापना की थी और अब इसे संवारने का काम भी उनकी सरकार ही कर रही है ।
स्वामी यतीश्वरानंद ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने प्रदेश के विकास के लिए कुछ नही किया और इसलिए राज्य की जनता अब भाजपा के साथ है। उन्होंने दावा भी किया कि आने वाले समय मे जनता भाजपा को ही वोट देगी और उत्तराखंड में फिर से भाजपा की मजबूत सरकार बनेगी।