देहरादून

राहुल गांधी की संसदीय सदस्यता समाप्त किये जाने से खफा प्रदेश कांग्रेसीयो ने मोदी सरकार के खिलाफ निन्दा प्रस्ताव पास कर जताया आक्रोश

देहरादूनः-प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन/प्रशासन मथुरा दत्त जोशी की अध्यक्षता एवं महामंत्री प्रशासन विजय सारस्वत, मीडिया प्रभारी पी. के. अग्रवाल, मुख्य प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी, महामंत्री नवीन जोशी, प्रवक्ता राजेश चमोली, शीशपाल सिह बिष्ट, महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. जसविन्दर सिंह गोगी, नीरज त्यागी, नवनीत सती की उपस्थित  में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी की सदस्यता को समाप्त किये जाने पर मोदी सरकार के खिलाफ निन्दा प्रस्ताव पास किया गया।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए यह अच्छा संदेश नही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की यह नीति रही है कि जो जन सरोकारों से संबंधित समस्याओं को उठायेगा उसे किसी ना किसी तरह से परेशान किया जा रहा है किसी को ईडी का डर किसी को सीबीआई का डर दिखाकर देश के लोकतंत्र को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र को बचाने के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी। उन्होंने कहा कि बाबा सहाब भीमराव अम्बेदकर द्वारा दिये गये संविधान की हत्या की जा रही है आंखिर सविधान की रक्षा कौन करेगा? उन्होंने कहा कि देश की बागडोर उन साम्प्रदायिक ताकतों के हाथ में है जिन्होंने स्वतंत्रता आन्दोलन के खिलाफ अग्रेजों की मुखबरी एवं गवाही देने का काम किया था।
मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए विजय सारस्वत ने कहा कि आज मोदी घर-घर झण्डे फहराने की बात करते हैं सबसे पहले उन्हें अपने आप को देशभक्त बताने वाले अपने सहयोगी आरएसएस के लोगों से पूछना चाहिए कि 52 वर्षों तक आरएसएस के मुख्यालय मंे देश का झण्डा क्यों नही फहराया गया?

महामंत्री विजय सारस्वत ने कहा कि उत्तराखण्ड कांग्रेस अपने नेता राहुल गांधी जी के पीछे चट्टान की तरह खड़ी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को जानबूझकर संसद में बोलने नही दिया जा रहा है, यह लोकतंत्र का अपमान है।

मुख्य प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी ने कहा कि कांग्रेस न्यायालय का सम्मान करती है पर केन्द्र सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। उन्होंने कहा आंखिर विपक्ष के नेता अपनी बात कहां पर कहें। उन्होंने कहा कि सदन में मोदी सरकार सासंदों के प्रश्नों का जबाव नही दे पा रही है। उन्होंने कहा कि विकास ठप्प पड़ा है देश की जनता का ध्यान भटकाने के लिए केन्द्र सरकार इस तरह के हथकण्डे अपना रही है, ताकि इनके कृत्यों के खिलाफ कोई भी आवाज ना उठा सके। उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी ने जिस तरह से स्वतंत्रता आन्दोलन की लड़ाई लड़ी थी उसी तर्ज पर मोदी सरकार को भी भगाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को आज चौतरफा घेरने का प्रयास इसलिए किया जा रहा है ताकि वह सांसद में गौतम अडाणी समूह के द्वारा किये गये भ्रष्टाचार पर कोई सवाल सदन मे ंना पूछ सकें और देश का ध्यान असल मुद्दे से भटकाया जा सके।

महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. जसविन्दर सिंह गोगी ने राज्य के युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि देश नाजूक स्थिति से गुजर रहा ऐसे  में हम सबको देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए संघर्ष करने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *