पहाड़ के दो युवाओं अनूप डिमरी और अंकित नौटियाल ने रिवर्स पलायन और ग्रामीण रोजगार के क्षेत्र में सहायता को लेकर WWW.BOYOSTA.COM का निर्माण किया है
उत्तराखंड, तीर्थाटन और पर्यटन के क्षेत्र में असीम संभावनाओं वाला प्रदेश:
उत्तराखंड एक ऐसा प्रदेश है जिसने पलायन की ऐसी मार झेली है कि स्थानीय लोग कमजोर आर्थिक स्थिति और रोजगारपरक साधनों के अभाव के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में आजीविका का प्रबंध करने निकल गए और प्रदेश का संपूर्ण तंत्र बाहरी माफियाओं ने अपने अधिकार में ले लिया। आज हर तरफ बाहरी लोगों का ही बोलबाला है। गिने चुने ही स्थानीय मूल निवासी ही आर्थिक संपन्नता की और बढ़ पाए हैं बाकी अभी भी अपनी मूलभूत सुविधाओं को ही पूरा कर पा रहे हैं।
रोजगार के लिए बाहर रह रहे उन स्थानीय युवाओं को आज प्रवासी का दर्जा दे दिया गया है और बाहर से आकर हमारे संसाधनों पर कब्ज़ा जमाए लोग आज स्थानीय और मूल निवासी हो गए हैं। स्वागत सबका किया जाना चाहिए किन्तु किसी मूल निवासी के अधिकार के साथ समझौता किए बिना।
स्थानीय युवा जब रोजगार के लिए बाहर जाकर रहता है तो उसे वहां प्रवासी का दर्जा दिया जाता है, किन्तु अफसोस इस बात का है कि वही लोग जब अपने घर गांव वापस लौट रहे हैं तो अपने ही घर में उन्हें प्रवासी कहा जा रहा है।
वैचारिक रूप इस पर सहमति या असहमति हो सकती है परन्तु सच्चाई के इस पहलू का एहसास कोरोनाकाल ने जरूर करवा दिया है कि जिन लोगों को प्रवासी कहा जा रहा है असल में वो मूल निवासी हैं जो अपने घरों को वापस लौटे हैं।
स्थानीय और वापस लौटे मूल निवासी अब किस प्रकार अपनी ज्ञान और क्षमताओं का इस्तेमाल करके प्रदेश की और खुद की आर्थिकी को आगे ले जा सकते हैं इस पर उचित चर्चा एवं क्रियान्वयन की आवश्यकता है।
आइए इसी परिपेक्ष में उत्तराखंड के तीर्थाटन एवं पर्यटन की असीम संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए नए और रोजगारपरक सुझावों के साथ आगे बढ़ने की और कदम बढ़ाते हैं।
इन्हीं संभावनाओं के साथ पहाड़ के दो युवाओं अनूप डिमरी और अंकित नौटियाल ने रिवर्स पलायन और ग्रामीण रोजगार के क्षेत्र में सहायता को लेकर WWW.BOYOSTA.COM का निर्माण किया है। इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि स्थानीय लोग पर्यटन और तीर्थाटन की असीम संभावनाओं के साथ जुड़ें और पहाड़ी शैली के होमस्टे या कैम्प संचालक बनकर अपनी आर्थिकी को आगे बढ़ाएं।
अपने अनुभवों के आधार पर पहाड़ी होमस्टे और कैम्प संचालकों के लिए वैश्विक स्तर तक पहचान दिलाने की यह एक कोशिश तथा मुफ्त पेशकश है।