रामनगर – सेना के जवान जो अपनी दो बेटियों के साथ शादी से स्कूटी में लौट रहे थे उन्हें एक अज्ञात वाहन ने कुचल दिया इस हादसे में उनकी एक बेटी भी घायल हो गई टक्कर इतनी जोरदार थी कि जवान का एक हाथ कट कर अलग हो गया अभी तक टक्कर मारने वाले वाहन का कोई पता नहीं चल पाया है बता दे कि हादसे में गंभीर रूप से घायल जवान की मौत हो गई है पता चला है कि पीरुमदारा सैनिक विहार कॉलोनी निवासी देवेंद्र सिंह रावत भारतीय सेना के बंगाल इंजीनियर ग्रुप की 59 यूनिट में तैनात थे वह कुछ दिन पहले ही छुट्टी में आए थे कल रात वह हल्दुआ में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपनी दो बेटियों रितिका और निहारिका को लेकर गए थे जहां से वह रात के लगभग 11:00 बजे वापस आ रहे थे तभी राष्ट्रीय राजमार्ग पर उनकी स्कूटी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी हादसे में देवेंद्र सिंह रावत को गंभीर चोटे आई और बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने ने दम तोड़ दिया पीरु मदारा चौकी इंचार्ज कविंद्र शर्मा ने मौके पर पहुंचकर 108 एंबुलेंस की मदद से देवेंद्र को काशीपुर के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा उन्हें काशीपुर से हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल भेज दिया गया हल्द्वानी पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया बता दे कि पेरुमदारा चौकी इंचार्ज कविंद्र शर्मा ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम काशीपुर में किया जा रहा है लड़की चामुंड अस्पताल काशीपुर में भर्ती है