*एटीएम काट पैसे चोरी करने वाले पलवल से गिरफ्तार*
देहरादून-: (अर्जुन सिंह भंडारी ) गत वर्ष दीवाली को राजपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत एक एटीएम मशीन को काटकर उसमे से नकदी चुराने के आरोपियों में से एक फरार अभियुक्त को आज थाना राजपुर पुलिस व एसओजी द्वारा पलवल, हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया गया है।
ज्ञात हो कि विगत वर्ष दीवाली पर थाना राजपुर में कुछ चोरों द्वारा क्षेत्र स्थित एक एटीएम मशीन को काटकर उसमे रखी नकदी चोरी करने की घटना हुई थी जिसपर थाना पुलिस टीम द्वारा घटना की तत्काल छानबीन कर आमीन व आफताब खान नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया था। जिस क्रम में पकड़े गए अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस द्वारा घटना के मुख्य आरोपी मोहम्मद हाशिम उर्फ मुच्छाल व शौकत को हरियाणा पुलिस की सहायता से गिरफ्तार किया था।
वहीं घटना का पांचवा आरोपी पलवल निवासी तालीम पुत्र हबीब घटना के वक़्त से ही फरार चल रहा था जिसको पकड़ने के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा एसपी सिटी श्वेता चौबे को अभियुक्त को गिरफ्तारी के लिए सक्रियता बढ़ाने के आदेश दिए थे। जिसपर एसपी सिटी द्वारा क्षेत्राधिकारी राजपुर विवेक कुमार के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष राजपुर राकेश शाह के निर्देशन में एक टीम गठित की थी। एसओजी व पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए मुखबिरी तंत्रों को भी सक्रिय कर उसके नगला,पलवल हरियाणा स्थित घर पर दबिश दी गयी,जिसपर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त तालीम(20) को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा अभियुक्त के पास से 5 हज़ार रुपये व एक मोबाइल फ़ोन भी जब्त किया गया है।
पुलिस टीम द्वारा घटना के मुख्य आरोपी मोहम्मद हाशिम व शौकत को बी वारंट के तहत देहरादून लाने के लियव कार्यवाही की जा चुकी है।