Uncategorized

गज़ब की नींद, झपकी आने से कार सहित तालाब में जा गिरा चालक। सुबह 3 घण्टे पुलिस को कड़ी मस्सकत करनी पड़ी चालक को खोजने में।

Himanchl:- रात के समय कार सवार ब्यक्ति को नींद का झोंका आ गया। उसी झपकी में कार सहित तालाब में जा गिरा । किसी तरह कार से निकल कर घर पहुंचकर अपने कमरे में सो गया। जब सुबह लोगो ने कार को तालाब में डूबा देखा तो तुरन्त पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन मंगवा कर कार को तालाब से बाहर निकलवाई ,तो उसमें कोई नही था। पुलिस ने तालाब में चालक को काफी तलाश किया परन्तु कुछ हासिल न होने पर कार के नम्बर से मालिक का पता  किया तो पास में ही चालक का घर मालूम हुआ। जब घर पर जाकर पूछताछ किया गया तो कार मालिक बड़े आराम से बता रहा कि रात को नीद की झपकी आने से कार तालाब में गिर गई और में निकलकर घर पर आकर सो गया। जिससे पुलिस ने राहत की सांस ली।

उपमंडल बंगाणा के तहत जोल के समीप एक कार सड़क किनारे पानी से भरे तालाब में गिर गई। ओर चालक घर जाकर सो गया। सुबह तालाब में कार गिरने की सूचना मिलने पर पुलिस चालक को ढूंढती रही। तीन घंटे की मशक्कत के बाद पूरे मामले का पता चलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली।

बुधवार रात तलमेहड़ा से जोल मार्ग पर कार अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई, लेकिन उसका किसी को पता नहीं चला। वीरवार सुबह लोगों ने तालाब में गिरी हुई कार देखी। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पंचायत प्रधान को दी। बाद में सूचना जोल पुलिस चौकी को दी गई।

पुलिस ने तुरंत क्रेन की व्यवस्था करके कार को बाहर निकाला, लेकिन उसमें कोई व्यक्ति नहीं था। कार के बीच कुछ संदिग्ध सामान भी नहीं मिला। कार के दरवाजे बंद थे। जब पुलिस ने कार का पंजीकरण देखकर उसके मालिक की जानकारी जुटाई तो पता चला कि कार बड़ूही के समीप दिलवां के किसी व्यक्ति के नाम पर है। जब कार के मालिक से इस बारे में पूछा तो उसने कहा कि कार उसकी ही है। उसे रात को नींद की झपकी आ गई थी और कार तालाब में जा गिरी। वह पूरी तरह सुरक्षित है और घर में आराम कर रहा है। पुलिस को आशंका है कि कहीं कार चालक ने नशे में तो ऐसा नहीं किया, इसलिए उसका मेडिकल करवाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *