आयुर्वेद विश्वविद्यालय: ध्रुव प्रजापति कर्मचारी संघ अध्यक्ष, अजय सचिव बने
देहरादून: उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ का द्विवार्षिक सम्मेलन (वर्ष 2023-25) एवं निर्वाचन कार्यक्रम चुनाव आज दिनांक 17.12.2023 को विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये गये। सम्मेलन के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर अरूण कुमार त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि परिसर निदेशक, प्रोफेसर राधाबल्लभ सती उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा अपने सम्बोधन में कर्मचारियों की लम्बित मांगों के ससमय निस्तारण एवं विश्वविद्यालय को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने हेतु अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की गयी। साथ ही कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु संयोजक समिति के मुख्य संयोजक श्री चन्दमोहन पैन्यूली एवं संयोजक समिति के सदस्य श्री शैलेष सेमवाल, श्री विवेक तिवारी, श्रीमती लक्ष्मी उनियाल, श्री सुमित कुमार के कार्यों की प्रशंसा की गई।
सम्मेलन में उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के प्रान्तीय महामंत्री श्री प्रशान्त मेहता एवं संगठन मंत्री श्री विनोद कुमार द्वारा पर्यवेक्षकों की भूमिका निभागी गयी। द्वितीय सत्र में निर्वाचन अधिकारी डॉ० नन्दकिशोर दाधीच सह-अध्यापक, मुख्य परिसर देहरादून द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न करायी गयी। चुनाव अधिकारी द्वारा निम्नलिखित नवर्निवाचित पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की गई –
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का नाम
अध्यक्ष – श्री ध्रुव प्रजापति, उ०आ०वि०, गुरुकुल परिसर हरिद्वार
उपाध्यक्ष
श्री सुमित कुमार, उ०आ०वि०, प्रशासनिक भवन देहरादून
उपाध्यक्ष (महिला आरक्षित)
श्रीमती लक्ष्मी उनियाल, उ०आ०वि०, मुख्य परिसर देहरादून
सचिव श्री अजय कुमार, उ०आ०वि०, ऋषिकुल परिसर हरिद्वार
1. उपसचिव श्री मोहित मनोचा, उ०आ०वि०, ऋषिकुल परिसर हरिद्वार
2. उपसचिव श्री विजय चौहान, उ०आ०वि०, प्रशासनिक भवन, देहरादून
1. संगठन मंत्री श्री नितिन कुमार, उ०आ०वि०, ऋषिकुल परिसर हरिद्वार
2. संगठन मंत्री श्री विनोद कुमार, उ०आ०वि०, ऋषिकुल परिसर हरिद्वार
प्रचार मंत्री श्री दीपक कुमार चौधरी, उ०आ०वि०, ऋषिकुल परिसर हरिद्वार
कोषाध्यक्ष श्री अनिल नेगी, उ०आ०वि०, ऋषिकुल परिसर हरिद्वार
1. सह कोषाध्यक्ष श्री शैलेष सेमवाल, उ०आ०वि०, मुख्य परिसर देहरादून
2. सह कोषाध्यक्ष श्री कश्मीरी लाल, उ०आ०वि०, गुरूकुल परिसर हरिद्वार
ऑडिटर श्री चन्दन सिंह, उ०आ०वि०, ऋषिकुल परिसर हरिद्वार
आतिरिक्त चुनाव अधिकारी एवं मुख्य संयोजक की संस्तुति पर निम्न पदाधिकारियों को मनोनीत किया गया
मनोनीत निर्वाचित पदाधिकारियों का नाम
कार्यकारी अध्यक्ष श्री खीमानन्द भट्ट, उ०आ०वि०, ऋषिकुल परिसर हरिद्वार
कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री जगजीत सिंह कैंतुरा, उ०आ०वि०, गुरूकुल परिसर हरिद्वार
कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री छत्रपाल सिंह, उ०आ०वि०, ऋषिकुल परिसर हरिद्वार