हाथी पर योगा करते वक्त नीचे गिरे बाबा रामदेव, VIDEO हुआ वायरल
नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव हाथी पर योगा करते हुए गिर गए, हालांकि उनको कोई चोट नहीं लगी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। यह वाकया उस समय हुआ जब बाबा रामदेव मथुरा के रमणरेती आश्रम में वहां रह रहे संतों को योग सिखा रहे थे। बाबा रामदेव ने महावन रमणरेती स्थित कार्षि्ण गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम में संतों को योग सिखाया। मंच पर गुरु शरणानंद महाराज ने भी योग किया।
संतों को योग आसन सिखाते हुए बाबा रामदेव इस दौरान एक हाथी पर भी बाबा रामदेव ने योग के आसन किए। उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जो करीब 22 सेकेंड का है। जिसमें बाबा हाथी के ऊपर बैठकर योग का आसन कर रहे हैं। अचानक हाथी हिलता है और बाबा का संतुलन बिगड़ जाता है और वे हाथी से नीचे गिर जाते हैं। हालांकि बाबा रामदेव कोई गंभीर चोट नहीं आई है। संतों को योग आसन सिखाते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि योग करने से कठिन से कठिन रोग भी गायब हो जाते हैं।
बाबा रामदेव वीडियो वायरल: