कर्णप्रयाग में अलकनंदा के संगम पर फोटो शूट करते हुए बहा पर्यटक
कर्णप्रयाग (चमोली)। अपने चार दोस्तों के साथ औली से वापस लौटा युवक कर्णप्रयाग संगम से लापता हो गया है। बताया जा रहा है कि लापता पर्यटक नदी किनारे फोटो शूट कर रहा था। इस दौरान पैर फिसलने से पर्यटक नदी में जा गिरा और लापता हो गया। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ ने रेसक्यू अभियान शुरू कर दिया है।
थानाध्यक्ष गिरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि सोमवार दोपहर में सूचना मिली कि संगम से कोई पर्यटक नदी में बह गया है। शर्मा ने बताया कि लखनऊ निवासी स्वतंत्र प्रिय (36) पुत्र केके शुक्ल अपने तीन-चार दोस्तों के साथ औली घूमने आया था। सोमवार को वापसी में कर्णप्रयाग के अलकनंदा और पिंडर के संगम पर फोटो शूट कर रहे थे। इस दौरान स्वतंत्र प्रिय पैर फिसलने से नदीमें बह गया। शर्मा ने बताया कि युवक को खोजने के लिए एसडीआरएफ और पुलिसे
नदी में रेसक्यू अभियान चला रही है।