Uncategorized

गेंद मेला त्याडो गाड़ में मकर संक्रांति पर पारंपरिक गेंद मेले का भव्य आयोजन।।

यमकेश्वर: मकर संक्रांति के पावन अवसर पर त्याडो गाड़ में लगभग 100 वर्षों से अधिक चली आ रही परंपरा को निभाते हुए गेंद मेला का भव्य आयोजन किया गया। इस वर्ष मेले का शुभारंभ विकाश नेगी और मनोज नेगी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर लोक गायक रवि शंकर और उनके साथियों ने गणेश वंदना प्रस्तुत कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत की, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

मेले के मुख्य आकर्षणों में पौराणिक गिनंदी का खेल भी शामिल रहा। इस खेल में लिरखवार (विवाहित) और डन्टू (अविवाहित) टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। घंटों चले इस रोमांचक खेल में लिरखवार टीम ने शानदार जीत हासिल की। लिरखवार टीम के कप्तान अलकेश कुकरेती ,जबकि डन्टू टीम का नेतृत्व नीरज ने किया। दोनों टीमों के बीच खेल भावना और जोश देखते ही बनता था, जिससे दर्शक भी उत्साहित हो गए।

गेंद मेला अध्यक्ष पूरण ने अपने वक्तव्य में कहा, “यह मेला हमारी संस्कृति की पहचान है और इसे हर वर्ष प्रवासी उत्तराखंडी भी बड़ी संख्या में भाग लेकर हमारी सांस्कृतिक विरासत को संजोते हैं।”

गेंद मेला समिति के सचिव सत्यपाल रावत ने कहा कि गेंद मेला न केवल खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बल्कि समाज में आपसी भाईचारे और सौहार्द बढ़ाने के लिए भी जाना जाता है। इस मेले में स्थानीय लोगों के साथ-साथ प्रवासी उत्तराखंडियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे मेले की रौनक और बढ़ गई।


गेंद मेला में बच्चों के लिए झूला, चरखी,सहित स्थानीय उत्पादों के स्टाल और खाने पीने के स्टाल लगे रहे जिसका स्थानीय लोगों ने पूरा लुफ्त उठाया।
इस अवसर पर ज्येष्ठ प्रमुख दिनेश भट्ट,राज्य आंदोलनकारी बलदेव कुकरेती,अलकेश कुकरेती, नीरज कुकरेती,मुकेश देवरानी,सत्यपाल रावत,हरेंद्र पायल,मदन पायल,सुभाष भट्ट,मदन, सतेश्वर जोशी, विनोद जुगलान, धर्मेंद्र बिष्ट, धनवीर पंवार, दीपक नेगी, पुस्कर रावत,सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *