CBSE 12वी की परीक्षा में बलूनी पब्लिक स्कूल ने मारी बाजी, अभिलाषा ने किया टॉप
कोटद्वार – आज सीबीएसई बोर्ड द्वारा इंटर के परिणामों की घोषणा के बाद बच्चों में खुशी की लहर है ,वही कोटद्वार की बलूनी पब्लिक स्कूल के उन 19 बच्चों को सम्मानित किया गय जिन्होंने 90% से ज्यादा अंक लाकर सफलता का परचम लहराया।
वही बलूनी स्कूल के डायरेक्टर अभिलाषा भारद्वाज ने बताया कि इस वर्ष हमारे स्कूल में इंटर में 88.8प्रतिशत बच्चों ने सफलता प्राप्त की है वही स्कूल के20 बच्चों ने 90% अंक प्राप्त कर सफल हुए और अभिलाषा बलूनी नेे 97.4 % अंक के साथ इंटर एक्जाम में बलूनी पब्लिक स्कूल टाॅप किया है ।