बरेली: प्रोफेसर बीआर कुकरेती एनसीईआरटी में सदस्य नामित।
बरेली (उप्र)महात्मा ज्योतिबा फुले (एमजेपी) रुहेलखंड विश्वविद्यालय में शिक्षा संकाय के पूर्व संकायाध्यक्ष, प्रोफेसर बीआर कुकरेती को केंद्रीय शिक्षा मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने एनसीईआरटी में एग्जिक्यूटिव कमेटी का सदस्य नामित किया है। प्रोफेसर कुकरेती आगामी तीन वर्षों तक इस कमेटी के सदस्य रहेंगे एवं कमेटी के सदस्य होने के नाते वह एनसीईआरटी की जनरल काउंसिल के भी पदेन सदस्य होंगे।
प्रो बी आर कुकरेती महात्मा ज्योतिबा फूले रूहेलखंड विश्वविद्यालय में इसी वर्ष सेवानिवृत्त हुए है। विश्वविद्यालय में वह कार्य परिषद के सदस्य एवं विद्या परिषद के सदस्य चीफ प्रॉक्टर नेक कोऑर्डिनेटर आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर शोध गंगा कॉर्डिनेटर एवं उप्र सयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2019के स्टेट कोऑर्डिनेटर एमजीआर यू न्यूज़ लेटर के सम्पादक शिक्षा संकाय के सनकाध्यक्ष बीएड एमएड तथा विधि विभाग सहित पाँच विभागों के विभागाध्यक्ष के पद पर काम कर चुके है।
अभी संभाल रहे है दो दो जिम्मेदारी
वर्तमान में प्रो बीआर कुकरेती कई विश्वविद्यालयों की विद्या परिषद पाठ्यक्रम समिती एवं आरडीसी के सदस्य भी है। प्रो बीआर कुकरेती ने बताया कि वह एनसीईआरटी की 12 एवं 22 अक्टूबर को एक्जक्यूटिव कमेटी एवं जनरल काउंसिल की प्रस्तावित ऑनलाइन बैठक में भी भाग लेंगे।