*कोविड -19 संक्रमण नियंत्रण हेतु अपेक्षित व्यवहार परिवर्तन जन जागरूकता अभियान का सुभारंभ*
उत्तरकाशी:-भारत स्काउट्स/ गाइड्स उत्तराखण्ड,जिला- उत्तरकाशी के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का सुभारंभ डीएम मयूर दीक्षित द्वारा किया गया।मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार सेमल्टी एवं डी ई ओ बेसिक जितेन्द्र सक्सेना एवं जिला सचिव डा एस एस मेहरा के द्वारा डी एम का स्वागत किया गया।
जन आन्दोलन के बारे में विस्तार से बताते हुए जिला नोडल अधिकारी कोविड-19 मंगल सिंह पंवार ने बताया कि नवम्बर माह में विद्यालय खुलने से पहले जिले के सभी विकासखंडों में उप जिला अधिकारी के माध्यम से आरम्भ करके विद्यालय एवं सेवित गाँव में अभियान चलाया जायेगा।
आने वाले सर्दियों के मौसम में कोविड 19 के प्रभाव से बचने के लिए जन मानस को जागरुक किया जायेगा।
डी एम मयूर दीक्षित द्वारा कार्यक्रम की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
स्काउट मास्टर राजेश जोशी द्वारा कोविड 19 के बारे में विस्तार से बताया।
जिला संघटन आयुक्त युद्धवीर सिंह राणा के द्वारा हाथ धोने की सुमन के तकनीक के बारे में प्रदर्शन किया।
कोविड काल के दौरान किये नवाचारी कार्यक्रमों की जानकारी जिला सचिव डा एस एस मेहरा के द्वारा बताया गया।
अपने समापन सम्बोधन में मुख्यायुक्त विनोद कुमार समेल्टी द्वारा कार्यक्रम के सफल सम्पादन के लिए सभी स्काउट और गाइड स्वयं सेवियों को तन्मयता के साथ कार्य करना होगा।
समागम में विजयलक्ष्मी रावत , सीमा दत्ता मीनाक्षि मटूड़ा,रीधिम पंवार आदिमा एवं अनंत पंवार जिला मुख्याआयुक्त श्री विनोद प्रसाद सेमल्टी ,जिला सचिव डाॅ सुरेन्द्र सिंह मेहरा , जिला कोषाध्यक्ष श्री मंगल सिंह पंवार , जिला संगठन आयुक्त श्री युद्ववीर सिंह राणा , जिला मुख्याआयुक्त गाइड विजय लक्ष्मी रावत ,राज्य प्रतिनिधि श्री किसन राणा, ब्लॉक सचिव भटवाड़ी अरविन्द पश्चमी, ब्लॉक सचिव मोरी इन्द्रमणी चमोली, स्काउट मास्टरएवं गाइड केप्टन राजेश जोशी, संजीव डोभाल, चंदन कुण्डरा , प्रदीप कोठारी, विजय प्रकाश अवस्थी, नीलम राना , नीलम बधानी, यशोदा प्रसाद सेमल्टी ,GGIC उतरकाशी प्रधानाचार्या सीमा दत्ता,GIC उत्तरकाशी प्रधानाचार्य विजेन्द्र सिंह राणा , ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हेमलता गौड भटवाड़ी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चिन्याली सौड़ केo एसo चौहान