देहरादून। जिलाधिकारी के निर्देशों पर एसडीएम ने सभी थानों और सीओ को पत्र लिख कर कहा कि कोविड 19 वायरस का पुनः प्रसार हो रहा है और साप्ताहिक बंदी के दिन खुलने लगी हैं इन प्रतिबन्धित दुकानो को सख्ती के साथ साप्ताहिक बाजार बन्दी के दिन बन्द करायें और आदेशों का पालन सुनिश्चित करायें!