Big breaking:-जनपदीय प्री बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम जारी , इस जिले में 10 वी और 12 वी की परीक्षा इस दिन होगी
29 दिसम्बर 2021 में लिए गये निर्णय के कम में जनपद पौड़ी की कक्षा 10 एवं कक्षा 12 की प्री बोर्ड परीक्षा दिनांक 17 जनवरी 2022 से दिनांक 24 जनवरी 2022 तक सम्पन्न होनी है।
जनपद के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी अपने अधीनस्थ सभी राजकीय माध्यमिक एवं अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को सूचित करते हुए प्रत्येक विद्यालय से प्रश्न पत्रों का शुल्क रूपये 09.00 (नौ रूपये मात्र) प्रति छात्र की दर से तथा रूपये 30.00 (तीस रुपये मात्र ) पैकिंग शुल्क सहित अपने प्रश्न पत्र वितरण केन्द्र राजकीय इण्टर कालेज पौडी नगर, रा०इ०काo वैजरो, रा०३०का० सतपुली एवं रा०इ०का० कोटद्वार में जमा करवाते हुए दिनांक 17 जनवरी 2022 से प्रश्न पत्र प्राप्त करना सुनिश्चित करे।