Uncategorized

Big breaking :- माध्यमिक शिक्षा विभाग में 19 प्रधानाध्यापकों के तबादले, देखे तबादला सूची

 

देहरादून। शिक्षा विभाग में अनुरोध के आधार पर दुर्गम से दुर्गम एवं सुगम से दुर्गम क्षेत्र में 19 प्रधानाध्यापकों के तबादले किए गए हैं। शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।आदेश में कहा गया कि प्रधानाध्यापकों को तबादला आदेश जारी होने के बाद एक सप्ताह के भीतर स्थानांतरित विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करना होगा।

 

 

 

आदेश के मुताबिक, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहेड़ा टिहरी गढ़वाल के प्रधानाध्यापक किशोर कुमार डोबरियाल का तबादला राउमावि बिंद्रातोक द्वारीखाल पौड़ी किया गया है।राउमावि धापला नैनीताल के राजेंद्र कुमार द्विवेदी का राउमावि देवलचौड़ नैनीताल, राउमावि सुरंग नैनीताल के अखिलेश कुमार सिंह का राउमावि प्रेमपुर लोसज्ञानी नैनीताल, सिमारमजकोट बागेश्वर के आनंद नाथ ओझा का भंगा ऊधमसिंह नगर, तलाड अल्मोड़ा के महेंद्र सिंहडसीला का विण पिथौरागढ़, तिलधार खाल पौड़ी गढ़वाल के राम खेलावन वर्मा का रामपुरकला देहरादून तबादला किया गया है।

राउमावि समाल्टा देहरादून के शैलेंद्र सिंह का विरसनी देहरादून, कुखई टिहरी गढ़वाल के आलोक गौतम का लोयल टिहरी गढ़वाल, जाख खिसूं पौड़ी गढ़वाल के हर्षमणी रतूड़ी का उफल्डा पौड़ी गढ़वाल, उमासैंण चमोली के प्रमोद कुमार बड़थ्वाल का जमालपुर कला हरिद्वार, ठकरासाधार देहरादून के नेत्रपाल सिंह पंवार का कैंचीवाला देहरादून, घोल्डाणी ओण टिहरी गढ़वाल के अनूप कुमार का चामासारी टिहरी गढ़वाल किया गया। कोटी महरुकी टिहरी गढ़वाल के मंगल सिंह राणा का ईडधनारी उत्तरकाशी तबादला किया गया है। वहीं, पिनस्वाड टिहरी गढ़वाल के कैलाश चंद्र डिमरी का धोईरा देहरादून, सजालतल्ला रुद्रप्रयाग के हरीश चंद्र डिमरी का सरणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *