बिग ब्रेकिंग ! विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी ने मीडिया एडवाइजर की नियुक्ति का किया खंडन, भ्रामक खबर प्रसारित करने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही
देहरादून: कोटद्वार से विधायक और उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी का फर्जी मीडिया एडवाइजर बनकर अपनी राजनीति चमकाने का मामला सामने आया है। जिसका संज्ञान लेते हुए आज विधानसभा से बाकायदा पत्र जारी करना पड़ा।
पता चला कि विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी के मीडिया एडवाइजर के नाम पर कुछ लोग अपनी राजनीति चमका रहे थे यह बात जब विधानसभा अध्यक्ष को मालूम हुई तो आज उनके निजी सचिव अजय अग्रवाल की ओर से एक पत्र जारी किया गया है। जिसमें किसी भी प्रकार के मीडिया एडवाइजर के भर्ती होने से न सिर्फ इनकार किया गया है। बल्कि इस प्रकार का भ्रामक प्रचार करने वाले के खिलाफ कठोर कार्यवाही की बात भी लिखी गई है।