Big breaking : उपचुनाव में बीजेपी को शिकस्त देते हुए कांग्रेस ने बद्रीनाथ और मंगलोर सीट से परचम लहराया।
बद्रीनाथ उपचुनाव में बद्रीनाथ की जनता ने दल बदलू भंडारी को हराकर भंडारी को बड़ा झटका दिया है।
उपचुनाव में दोनों ही सीटे कांग्रेस के पाले में गई हैं। मंगलौर विधान सभा से कांग्रेस के प्रत्याशी काजी मोहम्मद ने जीत हासिल की तो वही बद्रीनाथ विधान सभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी बुटोला ने परचम लहराया।
उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव हुए थे। मंगलौर सीट पर बसपा विधायक के निधन के बाद से यह सीट खाली थी और बदरीनाथ सीट पर लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे। आज इन दोनों सीटों के परिणाम जारी हुए। इन दोनों ही विधान सभा सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की हैं।
बद्रीनाथ से लखपत बुटोला 5224 जीते
मंगलौर से काज़ी निजामुद्दीन 449 मतों से जीते