मध्यप्रदेश

बिग ब्रेकिंग (घनश्याम पटेल )फर्जी प्रसार संख्या से डीएवीपी के विज्ञापन हासिल करने वाले तीन अखबार मालिकों पर सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर,,,

इंदौर,एस एस न्यूज _बिग ब्रेकिंग (घनश्याम पटेल स्टेट हेड)फर्जी प्रसार संख्या से डीएवीपी के विज्ञापन हासिल करने वाले
तीन अखबार मालिकों पर सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर

सीबीआई ने फर्जी प्रसार संख्यार के आधार पर केंद्र सरकार के डीएवीपी से 33 लाख 29 हजार 616 रुपये के विज्ञापन हासिल करने वाले तीन अखबार मालिकों पर भादवि की धारा 120 बी, 420, 468, 471 तथा भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 13 के तहत एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में सिवनी के हिमांशु कौशल ने रिपोर्ट की थी। प्रकरण में सिवनी से प्रकाशित दैनिक दलसागर के मालिक प्रमोद शर्मा, सिवनी के ही दैनिक युगश्रेष्ठ के मालिक विजय चानगंवानी, जबलपुर से प्रकाशित दैनिक जसलोक के मालिक अजीत कुमार वर्मा को आरोपी बनाया गया है। मामले की जांच जबलपुर की सीबीआई शाखा के एसपी अजय कुमार को सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *