Big breaking:-सिटी पेट्रोल पुलिस (CPU) को लेकर अब ये बड़े आदेश हुए जारी , लगा झटका
देहरादून उत्तराखंड पुलिस में व्यवस्था से ज्यादा अव्यवस्था के लिये चर्चित सीपीयू को और दुरूस्त करने की दिशा में डीजीपी अशोक कुमार ने एक बडा फैसला किया है। 2013 से अस्त्तित्व में आई सीपीयू में गृह जनपद में तैनाती अथवा संबद्धता की व्यवस्था को समाप्त कर दिया है।
डीजीपी अशोक कुमार के पुलिस मुख्यालय से जारी आदेशो में साफ तौर पर कहा गया है कि अब किसी भी जवान अथवा सिपाही को अपने गृह जनपद में तैनाती अथवा संबद्धता नही मिलेगी। यदि किसी भी जनपद में ऐसी व्यवस्था सीपीयू यानि सिटी पेट्रोल यूनिट में चल रही है तो उसे तत्काल समाप्त कर जवानों को दूसरे जनपद में तैनाती दी जायेगी। 2013 में सीपीयू के गठन के साथ जारी हुए आदेशो में पहले होम डिस्ट्रिक्ट पोस्टिंग की व्यवस्था दी गई थी।