Uncategorized

BIG BREAKING ! राज्य कैबिनेट की बैठक समाप्त कैबिनेट में इन बड़े फैसलो पर लगी मुहर,,, ,

देहरादून-; उत्तराखंड राज्य कैबिनेट की बैठक समाप्त मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि 29 से अधिक मामलों पर चर्चा हुई

आशा बहनों को हर महीने साढ़े 6 हजार खाते में आएंगे 1 हज़ार मानदेय में बढ़ोतरी 500 प्रोत्साहन राशि
सस्ते गल्ले के व्यापारियों को राहत वित्त विभाग 14 करोड़ रुपये खाद्य विभाग को देगा जल्द भुगतान कर दिया जाएगा
सोमेशवर अस्पताल को उच्चीकरण कर 100 बेड का बनाने का फैसला

आंगनबाड़ी कार्यकत्तियो के मानदेय को लेकर सीएम को कैबिनेट ने अधिकृत किया वो फैसला लेंगे
विधायक निधि के प्रशासनिक मद में कांतन्जेन्सी फंड में 1 प्रतिशत कटेगा

उपनल कर्मचारियों को बड़ी राहत ,मानदेय 10 से ऊपर सेवा वालो को 3 हज़ार और 10 वर्ष से कम वाले को 2 हज़ार की बढ़ोतरी साथ ही हर वर्ष वेतन में वृद्धि के लिए वित्त विभाग मैकेनिजम बनायेगा
खरीफ सत्र में धान की क्रय नीति पास की गई धान ग्रेड a 1960 रखा गया

सीएम की घोषण के अनुसार ग्राम प्रधानों का मान देय 1500 बड़ा कर 3500 किया गया।।

राजकीय विधायलो महाविद्यालयो में पढ़ने वाले 159015 लाभार्थियों को टेबलेट्स दिए जाने के लिए कमेटी का गठन,

न्यायलयों में सहायक स्टेनोग्राफर 65 पड़ आउट सोर्स से लिये जाएंगे जाने का निर्णय

चिकित्सा विभाग पुरुष महिला सेवा नियमावली में किया गया संशोधन

चमोली में 757 नाली का मूल्य आईटीबीपी के पक्ष अमल दरामद मयूटीशियन करने का निर्णय

500 पंचायत भवनों को बनाने के लिए 20 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया।।

बर्न यूनिट के लिए 35 पदों को दून मेडिकल कॉलेज में रखे जाने को कैबिनेट से मिली मंजूरी

प्रदेश के में खनन विभाग में अब महानिदेशक रहेगा , आईएएस को जिम्मेदारी दी जाएगी

प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को अब उत्तराखंड आने के लिए ज्यादा पैसा देना होगा पहले उत्तराखंड का टैक्स उत्तरप्रदेश से कम था लेकिन अब समान रहेगा

“मुख्यमंत्री ने निभाया आंगनवाडी बहन से किया वादा, कोरोना काल में 33297 आंगनवाडी कर्मियों द्वारा समर्पित भाव में किये गए कर्तव्य पालन के लिए की गयी रु0 1000/- प्रति कर्मी प्रोत्साहन राशि की घोषणा, रक्षाबंधन के अवसर पर दी जाने वाली 50 1000/- प्रति कर्मी की भेंट राशि तथा 5 माह तक रु० 2000/- प्रति कर्मी (कुल रु0 10000/-) की घोषणा का क्रियान्वयन आज दिनांक 12/10/2021 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया गया। जिसके अंतर्गत सभी लाभार्थियों को एक साथ धनराशि का ऑनलाइन DBT के माध्यम से अंतरण एक क्लिक पर किया गया। इस प्रकार सभी 33297 आंगनवाड़ी कर्मियों को उक्त घोषणाओं में कुल रु0 40 करोड़ की धनराशि दी जायेगी।”

गढ़वाल मंडल विकास निगम के तमाम कर्मचारी जो मुख्यमंत्री आवास मुख्यमंत्री कार्यालय विधानसभा और सचिवालय में काम कर रहे थे उनको संविलियन कर दिया जाएगा

मेडिकल छात्रों को राहत देने की तरफ सरकार ने संकेत दिए हैं जल्द ही सरकार देहरादून और हल्द्वानी मेडिकल कालेज।में फिर से बॉन्ड व्यवस्था शुरू करने की तैयारी है इसको लेकर विभाग को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दे दिए गए है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *