Uncategorized

Big breaking -: ये पहाड़ी रूट अगले 4 दिन रहेगा बंद , इस रूट पर जाने से पहले  जानकारी हासिल करके ही जाए,,,

राष्ट्रीय राजमार्ग खैरना से काकडीघाट तक मलुवा सफाई होने के कारण आगामी 11 नवम्बर आज से से 14 नवम्बर तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए यातायात पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा। अधिशासी अभियन्ता राष्टीय राजमार्ग सुनील कुमार ने बताया कि खैरना से काकडीघाट के मध्य आपदा दौरान भारी मलुवा आया है जिससे दुर्घटना जोन बना हुआ है, इसलिए सुरक्षित यातायात हेतु मलुवा हटाना अति आवश्यक है।

उन्होनेे जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल से खैरना से काकडीघाट के बीच मलुवा सफाई हेतु 11 नवम्बर से 14 नवम्बर राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात हेतु बन्द करने का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने सुरक्षा के दृष्टिगत एवं मलुवा हटाने हेतु 11 नवम्बर से 14 नवम्बर तक मार्ग को सम्पूर्ण बन्द रखने की स्वीकृति दी। यह राष्टीय राजमार्ग 7 नवम्बर से 10 नवम्बर तक खुला रहेगा जबकि अब 11 नवम्बर से 14 नवम्बर तक बन्द रहेगा।

 

 

खैरना से क्वारब के बीच सड़क में आये मलबे को हटाने के चलते आज से अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे चार दिन के लिए बंद रहेगा। डीएम नैनीताल धीराज गर्ब्याल ने ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 11 से 14 नवंबर तक मार्ग बंद रहेगा। इस बीच खैरना तक वाहन जा सकेंगे। लेकिन अल्मोड़ा जाने वाले लोग वाया रामगढ़ के रास्ते जाएंगे। बताया कि खैरना से क्वारब तक इस बीच मलबा हटाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *