Big breaking :-केदारनाथ में युकाडा के वित्त अधिकारी की हेलीकॉप्टर के चपेट में आने से मौत,
केदारनाथ की व्यवस्था देखने गए एक अधिकारी के साथ हुआ हादसा
क्रिस्टल aviation का बताया जा रहा हेलीकाप्टर
हेलीकॉप्टर के पीछे के ब्लेंड में आ गया अधिकारी का सर और कट गया
वित्त अधिकारी बताया जा रहा
सूत्र बता रहें की जब अधिकारी उतरे तो हेलीकाप्टर बंद नहीं हुआ था और ये अधिकारी उतरते हुए थोड़ा पीछे हुए और हादसे का शिकार हो गए
रविवार के दोपहर Uttarakhand Civil Aviation Development Authority यूकाडा के वित्त नियंत्रक अमित सैनी केदारनाथ हेलीपैड निरीक्षण हेतु केस्ट्रेल एवियशन के हेली से गए थे । श्री केदारनाथ हेलीपैड पर हेली से उतरते हुए हेलीकॉप्टर की चपेट में आने पर उनकी मृत्यु हो गयी। इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है। क्रिस्टल एविएशन कंपनी का हेलीकॉप्टर से यह दुर्घटना हुई।
SDRF के अधिकारी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। 25 अप्रैल को बाबा केदारनाथ के कपाट खुल रहे हैं।