दून उधोग व्यापार मंडल का बड़ा फैसला, 3 सप्ताह लगातार शनिवार ओर रविवार को बन्द रहेगा बाजार,
देहरादून:-देश में कोराना के मामले लगातार बढते जा रहें हैं। राज्य में संक्रमितो का आकडा 37 हजार को पार कर चुका है। सबसे ज्यादा मामले देहरादून, हरिद्वार,नैनीताज और उधमसिंह नगर से आ रहे है। ऐसे में प्रदेश में देहरादून व्यापारियों ने दो दिन बजार बंद रखने का फैसला किया है।
अब देहरादून में शनिवार और रविवार को बाजार पूरी तरह से बंद रहेगें। व्यापार मंडल के सेकेटी सुनील मैसौन ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में कोराना के लगातार मामले बढते जा रहे हैं ऐसे में सभी व्यापारी वर्ग ने ये फैसला लिया है कि शनिवार और रविवार को बजार को बंद रखा जाए ताकि संक्रमण पर कुछ हद रोक लगाई जा सके।
दून उद्योग व्यपार मंडल ने ये फैसला लिया है जिसके तहत अब 3 सप्ताह लगातार शनिवार और रविवार को बाजार बंद रखा जायेगा। वही कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बाजार खुलने के समय को भी कम किया जाएगा।क्लेमनटाउन से लेकर राजपुर तक और प्रेमनगर से मोहकमपुर तक बाजार बंद रहेगा ।