बड़ी खबर: पश्चिम बंगाल और केरल में राष्ट्रीय जाँच एजेंसी को अल-कायदा से जुड़े नौ आतंकवादी गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली।
नई दिल्ली, 19 सितम्बर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी- एनआईए ने पश्चिम बंगाल और केरल में अल-कायदा से जुड़े नौ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। जांच एजेंसी ने आज केरल में एर्नाकुलम और पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में कई स्थानों पर एक साथ छापे मारे और अल-कायदा के पाकिस्तान प्रायोजित मॉड्यूल से जुड़े इन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार होने वालों में पश्चिम-बंगाल के छह और केरल से तीन आतंकवादी शामिल हैं। एनआईए ने एक वक्तव्य जारी कर कहा है कि ये आतंकवादी निर्दोष लोगों को मारने और उनके दिमाग़ में आतंक का खौफ पैदा करने के उद्देश्य से भारत में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर हमले की योजना बना रहे थे।
एनआईए ने बताया कि इन आतंकवादियों के पास से डिजिटल उपकरण, दस्तावेज, जिहादी साहित्य, हथियार और घर में निर्मित विस्फोटक उपकरण बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाला साहित्य बरामद किया गया है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पाकिस्तान स्थित अल-कायदा इन लोगों को सोशल मीडिया पर आतंकवादी कट्टरपंथी बना रहा था और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सहित कई स्थानों पर हमले के लिए उकसा रहा था। यह मॉड्यूल सक्रिय रूप से धन जुटाने में लिप्त था और इस गिरोह के कुछ आतंकवादी हथियार और गोला-बारूद खरीदने के लिए नई दिल्ली की यात्रा करने की योजना बना रहे थे।
एनआईए ने इन सभी आतंकियों के पास से बंदूक और कई हथियार भी बरामद किया. इसके साथ ही उन्होंने इन सभी आतंकी के पास से कई देश विरोधी दस्तावेज भी बरामद किए. यह सभी आतंकी फड़ जुटाने का काम कर रहे है. यह सभी आतंकी देश की राजधानी दिल्ली में जाने की योजना बना रहा है. उनकी पहचान मुर्शीद हसन, इयाकुब विश्वास, मोसरफ हुसेन के रूप में की गई है. इसके साथ ही नयमुस साकिब, सुफियान, मैनुल मोंडल, लेउ यीन अहमद, अल मामुन कमाल, अतीतुर रहमान ये सभी मुर्शिदाबाद के है. फिलहाल एनआईए ने बताया कि इन सभी आतंकी को गिरफ्तार को इन सभी से पूछताछ की जा रही है.