पौड़ी गढ़वाल

बिग न्यूज़ :- पहाड़ की इस बेटे ने कर दिया नाम गर्व से ऊंचा , देखिये खबर ,,,

 

पौड़ी गढ़वाल-:पौड़ी के मरोड़ा गांव निवासी नौ सैनिक आयुष सिंह नेगी कमीशन प्राप्त कर सब-लेफ्टिनेंट बन गए हैं। आयुष के पिता नौ सेना से जेसीओ के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। बेटे ने पिता से प्रेरित होकर नौ सैनिक अफसर बनने का अपना सपना आज साकार कर लिया है। बेटे की उपलब्धि से दादी, माता-पिता सहित पूरे गांव में खुशी की लहर है। शनिवार को नौसेना के आईएनए इझीमला में 100वें बैच की पासिंग आउट परेड हुई, जिसमें पौड़ी जिले के ब्लाक पाबौ स्थित मरोड़ा गांव निवासी आयुष सिंह नेगी ने कमीशन प्राप्त कर सब-लेफ्टिनेंट की रैंक हासिल की। आयुष का जन्म 21 जुलाई 1999 को दिल्ली में हुआ। प्राथमिक शिक्षा गोवा के केंद्रीय विद्यालय से पूरी की।

हाईस्कूल वर्ष 2015 और इंटरमीडिएट 2017 में पोर्ट ब्लेयर से उत्तीर्ण करने के बाद आयुष का नौ सेना में चयन हो गया। चार साल के प्रशिक्षण के बाद 29 मई को आईएनए इझीमला में 100वें बैच के पासिंग आउट परेड में आयुष ने कमीशन प्राप्त किया। आयुष के पिता नौ सेना जेसीओ सुरेंद्र सिंह नेगी सेवानिवृत्त, माता गृहणी शकुंतला नेगी, दादी बूथी देवी हैं। उनके दादा बसंत सिंह का निधन हो चुका है। आयुष की एक दीदी निधि और दूसरी बहन अंकिता हैं।

कोविड महामारी के चलते परिवार पासिंग आउट परेड का हिस्सा नहीं बन पाया। पिता जेसीओ सुरेंद्र सिंह नेगी सेनि. ने बताया कि आयुष बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रहा है। हमेशा ही नौ सेना में अफसर बनने का सपना देखा करता था, जिसे उसने आज पूरा कर लिया है। कहा कि बेटे की उपलब्धि से आज पूरे देश में परिवार व क्षेत्र का मान बढ़ा है। ग्रामीण व जिलाध्यक्ष उक्रांद मनमोहन पंत ने बताया कि आयुष मरोड़ा गांव से नौ सेना अफसर बनने वाला पहला बेटा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *