Uncategorized

*ऋषिकेश में देर रात खाई में गिरी बाइक, SDRF द्वारा किया गया रेस्क्यू*

ऋषिकेश -:कल दिनाँक 26 अगस्त 2021 को देर रात SDRF रेस्क्यू टीम ऋषिकेश में प्रभारी si कविंदर सजवाण को थाना मुनिकीरेती से समय 2321 पर सूचना प्राप्त हुई है कि थाने से कुछ दूर आगे एक गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ है ।उक्त सूचना पर रेस्क्यू टीम मय उपकरण, Hc सुरेश तोमर के हमराह तुरन्त घटनास्थल पहुंची।

मुनिकीरेती थाना से आगे तपोवन की तरफ बाइक सवार 2 ब्यक्ति गहरी खाई में गिर गए थे । रात्रि का अंधेरा व खराब मौसम रेस्क्यू कार्य में विघ्न डाल रहे थे परंतु SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा तमाम मुश्किलातों को दरकिनार करते हुए अत्यंत विषम परिस्थितियों में दोनो घायल व्यक्तियों का सकुशल रेसक्यू किया गया व दोनों घायलों को 108 के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया ।

 

रेस्क्यू टीम ऋषिकेश से Hc सुरेश तोमर द्वारा बताया गया कि उक्त घटना में दो बाइक सवार जो सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गए थे,उनका नाम पता निम्न है-

1.नाम सौरभ श्रीवास्तव s/o D. K श्रीवास्तव उम्र 35 वर्ष। R/o IDPL ऋषिकेश
2.रसपाल सैनी s/o हरभजन सैनी उम्र 38 वर्ष R/o IDPL ऋषिकेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *