Uncategorized

भाजपा महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने विभन्न क्षेत्रो में किया प्रचार प्रसार।

दिनांक 20 जनवरी 2025 को भारतीय जनता पार्टी महानगर देहरादून महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने टपकेश्वर महादेव मंदिर से विधिवत पूजा अर्चना कर दिन की शुरुआत की।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी जी के नेतृत्व में सौरभ थपलियाल को गोरखली सुधार सभा के द्वारा गोरखाली टोपी पहनाकर स्वागत अभिनंदन हुआ समिति के अध्यक्ष के द्वारा कहा गया कि सौरभ थपलियाल से परिचय काफी समय से है हमारी समिति के द्वारा पूर्ण समर्थन सौरभ थपलियाल को रहेगा। सहयोग में मंडल अध्यक्ष ज्योति कोटिया भावना शर्मा एवं समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

डीएवी महाविद्यालय पहुंचकर सौरभ थपलियाल ने प्राचार्य डॉ सुनील कुमार एवं गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त किया कहा कि मैं राजनीतिक जीवन गुरुओं के आशीर्वाद से ही प्राप्त किया है गुरु हमारे आदर्श हैं इसी डीएवी महाविद्यालय से छात्रों की समस्याओं को लेकर राजनीति प्रारंभ की थी मेरे कार्यकाल में दिए विद्यालय में कई आंदोलन के माध्यम से छात्रों की समस्याओं को निवारण करते हुए आगे बढ़ा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आदर्श स्वामी विवेकानंद जी के पदचिन्ह पर चलकर विद्यार्थी परिषद में काफी समय तक काम किया मैं सौभाग्यशाली हूं कि मैं दव पीजी कॉलेज का छात्र रहा छात्र संघ में महासचिव एवं अध्यक्ष पद पर चुना गया। डीएवी पीजी कॉलेज के अध्यापकों के द्वारा मुझे उसे समय भी आशीर्वाद प्राप्त हुआ था और मैं उम्मीद करता हूं आने वाले नगर निगम चुनाव में भी वह मुझे अपना पूर्ण आशीर्वाद देकर महानगर देहरादून में सेवा करने का मौका देंगे।

कार्यक्रम में महिला मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री दिप्ती रावत पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र रावत ओम कक्कड़ राहुल रावत संकेत नौटियाल आशीष बहुगुणा अंशुल चावला आशीष रावत महेश जगूड़ी पारस गोयल राहुल लारा देवेंद्रबिष्ट जितेंद्र बिष्ट दयाल बिष्ट अवधेश तिवारी हिमांशु कुमार कुलदीप पंत सुमित कुमार सागर यशवंत कुलवंत सूद विजय कुमार राजेश थापा के साथ सैकड़ो की संख्या में युवा कार्यकर्ता उपस्थित हैं।

 

आज दिनांक 20 जनवरी 2025 को भारतीय जनता पार्टी महानगर नगर निगम चुनाव के महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पूडीर जी के नेतृत्व में बड़ोंवाला के अंतर्गत बड़ी जनसभा की।

कार्यक्रम में विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने सम्मानित जनता का अभिनंदन करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने लगातार अपने कार्यकाल में समाज हित में विकास के अनेक कार्य किए हैं भारतीय जनता पार्टी का आज प्रत्येक कार्यकर्ता समाज के बीच में सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों से जुड़ा हुआ है हमारी सरकार ने प्रत्येक वार्ड को विकास की गति को बढ़ते हुए हर वार्ड को सुंदर बनाने का काम किया हमारे विधानसभा में महानगर देहरादून में जितने भी वार्ड आते हैं उन सभी वार्डों को आदर्श वार्ड के रूप में विकसित हो इसके लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है।


कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि पार्टी ने मुझे आज महानगर देहरादून नगर निगम के माध्यम से सेवा करने का मौका दिया है आप सबके आशीर्वाद से भारतीय जनता पार्टी की सरकार लगातार विकास की यात्रा में निरंतर कार्य कर रही है हमारी सरकार अपने संकल्प पत्र के माध्यम से जनता के बीच में मूलभूत समस्याओं को दूर करने के लिए कार्य करती है मेरा संकल्प है कि आने वाले समय में महानगर देहरादून को राष्ट्र स्तर पर अपनी एक अलग स्थान बनाने में अपनी पूर्ण भूमिका निभाऊ साथ ही समाज के प्रत्येक युवा वर्ग के लिए कई योजनाओं के माध्यम से उनके बीच में मैं कार्य कर सकूं।

कार्यक्रम में महिला मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत ने भी सभी का अभिनंदन करते हुए कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी जी की सरकार की नेतृत्व में समाज को सशक्त और मजबूत बनाने के लिए मोदी जी ने कई योजनाएं दी हैं आज कहीं ना कहीं प्रत्येक व्यक्ति उन योजनाओं के माध्यम से लाभ उठाने का काम कर रहे हैं मेरा आप सबसे निवेदन है राष्ट्र हित में समाज की विकास धारा को बढ़ाने के लिए भाजपा को अधिक से अधिक मतों से विजई बनाएं साथ ही सौरभ थपलियाल को अपना पूर्ण आशीर्वाद देकर महानगर देहरादून में एक इतिहास रचने का काम करें।

कार्यक्रम मे सैकड़ो की संख्या में सम्मानित जनता उपस्थित रही।

दिनांक 20 जनवरी 2024 को भाजपा के मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल जी के समर्थन में धर्मपुर विधानसभा एवं मसूरी विधानसभा में युवा मुख्यमंत्री आदरणीय पुष्कर सिंह धामी जी के द्वारा विशाल जनसभाएं की गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुष्कर सिंह धामी जी ने सम्मानित जनता को अभिनंदन करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार समाज में जनता के बीच में केवल भ्रम फैलाने का काम कर रही है कांग्रेस के लोग बस्तियों में यह भ्रम फैला रहे हैं कि बस्तियां उजाड़ देंगे, घर से बेघर कर देंगे। मित्रों आज इस मंच से मैं यह कह सकता हूं कोई बस्ती नहीं उजड़ेगी। इस विशाल सभा में आए हुए सभी कार्यकर्ताओं का मैं अभिनंदन करता हूं। आप सबके बीच में आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है, मेयर प्रत्याशी भाई सौरभ थपलियाल एवं महानगर में जितने भी पार्षद प्रत्याशी हैं उन सभी सभासद प्रत्याशियों के लिए आप सब का समर्थन आप सबका आशीर्वाद मांगने के लिए आपके बीच आया हूं। आप सभी जानते हैं भाई सौरभ थपलियाल युवा एवं छात्र राजनीति से उभरे हुए नेता है और बहुत साधारण परिवार में पैदा हुए एवं उनकी पृष्ठभूमि भी बिल्कुल साधारण ही है यह उभरे हुए नेता ही नहीं बल्कि यह लोगों के हक के लिए संघर्ष करना जानते हैं इनके पास आज शहर के विकास का विजन भी साथ लेकर आए हैं। मैं इस चुनाव के दौरान सौरभ थपलियाल के चेहरे पर ऐसा आत्मविश्वास पहली बार देखा है जैसे कि मेयर के चेहरे पर होता है और मैं यह कह सकता हूं यह सब आपका आशीर्वाद ही है। आज आप सबके बीच यह आह्वाहन करने आया हूं की 23 जनवरी को मेयर के साथ-साथ भाजपा प्रत्याशियों को अधिक से अधिक मतों से विजय बनाएं। केंद्र में अभी मोदी जी की सरकार है जो कि आम जनमानस की सरकार है प्रदेश में भी आप सब लोगों की सरकार है और निगम में भी आपकी आप सब लोगों की ही सरकार आनी चाहिए और यह ट्रिपल इंजन की सरकार बनानी है। जब यहां ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी तो यहां के कार्य, विकास की गति तीनगुना हो जाएगी। केंद्र में मोदी जी की सरकार जब बनी,मोदी जी का सपना था कि उनकी सरकार गरीबों पिछड़ों वंचित लोगो के जीवन को बेहतर बनाने का काम करेगी, उनके जीवन में उजाला लाने का काम करेगी।


आजादी के बाद अगर सही मायने में किसी ने ओबीसी समाज, सर्वसमाज की चिंता करते हुए किसी सरकार ने काम किया है तो वह भारत माता के लाल नरेंद्र मोदी जी की सरकार है। ओबीसी समाज को 27% का आरक्षण देने का काम है ओबीसी समाज को प्राथमिकता को देने का काम किया है मोदी जी की प्रकल्पना है कि ओबीसी समाज राष्ट्र की मुख्य धारा में अपनी भूमिका निभाए। मित्रों भाजपा ने नगर निकाय चुनाव में ओबीसी को आरक्षण देने का काम किया। आप सबके आशीर्वाद से भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार विकल्प रहित संकल्प के साथ काम कर रही है आप सबके वोटो की ताकत से सतत विकास को लक्ष्य की प्राप्ति में पूरे भारत में उत्तराखंड राज्य को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
हमने राज्य के विकास के लिए हमारी सरकार ने कई अहम निर्णय लिए हैं हमने महिलाओं को 30% आरक्षण राज्य आंदोलनकारी के लिए 10% आरक्षण
राज्य में हम धर्मांतरण कानून लेकर आए दंगा रोकने का कानून बनाया हमने युवाओं की भविष्य की चिंता करते हुए नकल विरोधी कानून भी बनाया है जिसके परिणाम हमारे सामने आए हैं पिछले 3 वर्षों में हमने युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार देने का काम किया। गरीब माता-पिता के बच्चों को उनकी योग्यता के आधार पर रोजगार देने का काम किया गया है।
देवभूमि उत्तराखंड में रहने वाला कोई भी व्यक्ति किसी भी जाति धर्म पंत समुदाय का हो इन सबके लिए एक कानून की व्यवस्था की जा रही है बहुत जल्दी उत्तराखंड राज्य को आजादी के बाद उत्तराखंड पहले ऐसा राज्य होगा जिसमें समान नागरिकता कानून लागू किया जाएगा। यह हम सब लोगों के लिए गर्व की बात है मित्रों यह सब आपकी वोट की ताकत है जो हमें ऐसे अहम निर्णय लेने के लिए प्रेरित करती है। मित्रों आप सब लोगों ने लोकसभा के चुनाव में देखा और सुना होगा कि कुछ लोगों के द्वारा समाज में भ्रम फैलाने की कोशिश की गई कि मोदी की तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले हैं और वह संविधान खत्म कर देंगे इन सब भ्रम को जनता ने नकारते हुए मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया। मोदी जी ने हमेशा आरक्षण का सम्मान किया है
मित्रों यह भ्रम फैलाने वाले लोग वह हैं जिन्होंने प्रभु श्री राम जी के के मंदिर बनने पर भी विरोध किया है
मित्रों हमें आज यह समझने की आवश्यकता है कि कौन लोग विकास की बात करते हैं और कौन लोग विकास के नाम पर वोट बैंक की राजनीति करते हैं भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र हो या राज्य हो में रहकर हमेशा विकास को तीव्रता देने का काम किया है आने वाले समय में ट्रिपल इंजन की यह सरकार एक नए विजन के साथ कृतिमान स्थापित करेगी मैं आप सब लोगों से निवेदन करता हूं कि भारतीय जनता पार्टी ने एक सरल सौम्य और कर्मशील व्यक्ति को प्रत्याशी बनकर आपके बीच भेजा है आप इस सौरभ थपलियाल को पूर्ण आशीर्वाद देकर सेवा करने का मौका दें।
मसूरी विधानसभा के अंतर्गत कार्यकर्ता सम्मेलन में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भी सभी कार्यकर्ताओं एवं मुख्यमंत्री जी का अभिनंदन किया स्वागत किया उन्होंने बताया कि युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में पिछले तीन सालों में लगातार उत्तराखंड राज्य नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है अपने मसूरी विधानसभा में कई योजनाओं के माध्यम से सौंदर्य करण कर मसूरी विधानसभा को कई सौगातो से विकास को बढ़ाने का काम किया है हमारी मसूरी विधानसभा का प्रत्येक कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी के सब का साथ सबका विकास के मंत्र को लेकर जनता के बीच में उतर रहा है और आने वाली 23 जनवरी को भाजपा की नियर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को अधिक से अधिक मतों से विजई बनाएंगे साथ ही पार्षद प्रत्याशी को भी जिताकर नगर निगम में अपना बोर्ड स्थापित करेंगे।


कार्यक्रम में विनोद चमोली जी के द्वारा ओबीसी सम्मेलन में सभी कार्यकर्ताओं माननीय मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार आपके नेतृत्व में उत्तराखंड में विकास दर को बढ़ाते हुए काम कर रही है विधानसभा धर्मपुर में कई योजनाओं के माध्यम से हमारे प्रत्येक वार्ड को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने का काम किया गया है हमें विश्वास है कि हमारे विधानसभा की समस्त जनता सौरभ थपलियाल को अपना आशीर्वाद के साथ सभी वार्डों के प्रत्याशियों को अधिक से अधिक मतों से विजई बनाएंगे।

कार्यक्रम में महिला मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत जोगिंदर पुंडीर श्याम अग्रवाल अजीत चौधरी मानिक निधि शर्मा सतीश कश्यप कमलेश संजीव सिंघल रमन ओम प्रकाश तेजपाल सैनी एचपी यादव महावीर धीमान कंबोज जसवीर जी आलोक कुमार सेठी राकेश आर्य आशीष गिरि महेश पांडे सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *