Uncategorized

1300 रूपये में खरीदा सोफा, कुछ दिनों में ही अन्दर से जो निकला उसकी कल्पना भी नही की थी उन्होंने

1300 रूपये में खरीदा सोफा, कुछ दिनों में ही अन्दर से जो निकला उसकी कल्पना भी नही की थी उन्होंने।

अक्सर एक मुहावरा कहा जाता है, देने वाला जब भी देता देता छप्पर पहाड़ के और आज हम आपको एक ऐसी ही घटना के बारे में बताने जा रहे है, ये मामला है अमेरिका का जहा पर कुछ दोस्त साथ मिलकर एक घर में रहते थे पर उन्हें अपने घर में एक सोफे की जरूरत थी तो उन्होंने एक जगह से सेकंड हैण्ड सोफा खरीदकर ले आये घर पर।

सुरु में जब सोफे को देखा तो उसमे कुछ गड़बड़ नहीं दिखी पर जब भी उस पर बैठते तो उसमे कुछ चुभने का एहसास लगने लगा था पहले तो सभी ने इस बात को नजरअंदाज किया पर जब ज्यादा ही चुभन लगातार बढ़ने लगी तो उन्होंने अन्दर से इसे खोलकर के देखा और उन्हें सोफे के अंदर से जो मिला उसे देखर उन सभी के चेहरे में चमक आ गई।

सोफे के अंदर उन्हें एक पोलीथिन के अन्दर लिफ़ाफ़े पड़े हुए थे जिसमे नोट भरे पड़े थे और वो कुछ नहीं ढेर सारे रुपए थे उहे सोफे से कुल 53,290 डॉलर यानी के 40 लाख रूपये मिले थे पहले इन्हे लगा की इन पैसो से सभी मजे करेंगे पर बाद में उन्हें महसूस हुआ की ये उनका पैसा नहीं है और इन पैसो को उसके असली मालिक के पास लौटा देना चाहिए।

जिसके बाद उन्होंने इस पैसे वाले को ढूंढना शुरू किया तो वो एक बूढी महिला तक पहुंचे तब उन्हें पता लगा कि ये पैसा उसके पति के रिटायरमेंट का है जिसके उसने सोफे में छुपाया था और उनकी मौत के बाद वो अपनी पत्नी को इस बारे में बता नही पाए और पैसो के तंगी के कारण महिला ने इस सोफे को बेच दिया।अब पैसे उस महिला को मिल गए है जो की उसकी असली हक़दार थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *