टिहरी गढ़वालदेहरादून

ब्रेकिंग् न्यूज़, छुट्टीया बिताकर वापिस जा रहे सेना के जवान व उनके मौसेरे भाई को कुचलकर मारने वाला डम्पर चालक चड्ढा पुलिस के हत्ते,

 

UTTARAKHAND NEWS: उत्तराखंड की राजधानी में छुट्टी के बाद ड्यूटी पर जा रहे सेना के जवान और उन्हें बस स्टेशन तक बाइक पर छोड़ने जा रहे मौसेरे भाई अभिषेक, दोनों लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों बाइक में प्रेम नगर से आईएसबीटी जा रहे थे जहां से सेना के जवान को चंडीगढ़ के लिए बस पकड़नी थी।

जानकारी के मुताबिक टिहरी गढ़वाल के गांव निवाल बूढ़ाकेदार निवासी संतोष प्रसाद सेना में जवान है 1 महीने की छुट्टी पूरी करके वह वापस ड्यूटी जा रहे थे इस दौरान वह टिहरी से देहरादून आकर रात अपने रिश्तेदारों के यहां रुके और सुबह उनको आईएसबीटी से चंडीगढ़ की बस पकड़नी थी, जब दोनों बाइक पर प्रेम नगर से आईएसबीटी जा रहे थे तो पंडितवाडी के पास ही एक तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, हादसा इतना दर्दनाक था की डंपर की टक्कर से दोनों बाइक से छिटक गए, और सड़क पर गिर गए जिसके बाद डंपर उनके ऊपर चढ़कर चला गया।

सेना के जवान संतोष प्रसाद के परिजन उनकी शादी की तैयारी में जुटे थे, हाल ही में उनकी सगाई हुई थी, संतोष का बड़ा भाई कैलाश भी सेना में है, जो पुणे में ट्रेनिंग ले रहा है, भाई की छुट्टी न मिलने के कारण शादी कुछ समय के लिए टाल दी गई थी, दिसंबर में भाई कैलाश के आने के बाद शादी की तारीख तय होनी थी, वही मौसेरा भाई अभिषेक भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर चुका और रविवार को उसका कनिष्ठ सहायक का पेपर भी था, लेकिन हादसे ने सब कुछ खत्म कर दिया।

 

 

छुट्टियां काटकर वापिस सेना में ड्यूटी पर जा रहे जवान को डंम्पर चालक ने कुशल दिया था, आज पुलिस ने किया चालक को गिरफ्तार,,

दिनांक 30/10/21 को चकराता रोड पण्डितवाड़ी थाना कैन्ट में डंपर संख्या UK07CA 7997 की बाइक संख्या UK10A2269 से टक्कर हो गयी थी जिससे बाइक सवार (1)संतोष प्रसाद पुत्र भगवती प्रसाद निवासी निवाल गांव पो0ओ0मेड थाती घनसाली टिहरी गढ़वाल उम्र 30 वर्ष व (2)अभिषेक भट्ट पुत्र ललिता प्रसाद भट निवासी डुंडा थाना डुंडा उत्तरकाशी उम्र 23 वर्ष दोनों की मृत्यु हो गयी थी।।।जिसके सम्बन्ध में मृतक के भाई कैलाश पैन्यूली द्वारा दिनांक 31/10/21 को थाना कैन्ट पर अज्ञात डम्पर चालक के विरुद्ध लापरवाही और तेजी से वाहन चलाकर दुर्घटना कारित करने को लेकर तहरीर दी गयी,तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध धारा 279,304A आई0पी0सी0 में अभियोग पंजीकृत किया गया ,जिसके फलस्वरूप मुकदमा उपरोक्त घटना से सम्बंधित डम्पर संख्या Uk07CA 7997 को कब्जे पुलिस लेकर डम्पर चालक अभियुक्त *संजय पुत्र नैन सिंह निवासी हरबंस वाला पोस्ट बढ़ापुर थाना बढ़ापुर जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश* को गिरफ्तार किया गया तथा माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *