रामनगर। बीती 25 मई को आयोजित द्विवर्षीय डी०एल०एड० प्रवेश परीक्षा के प्रश्नपत्र के चारों सेट की उत्तर कुंजी परिषद की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in के DEPARTMENTAL EXAM/UTET कार्नर पर प्रसारित कर दी गयी हैं। अभ्यर्थी परिषद् की वेबसाइट से उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।