Uncategorized

ब्रेकिंग न्यूज़:-आज तड़के ONGC,सूरत के प्लांट में तीन धमाकों से गुंजा आसमान, ऊंचे ऊँचे लपटें देख सहम गए लोग।

सूरत/गुजरात:-  सूरत में है ओएनजीसी का हजीरा प्लांट तड़के तीन बजे एक के बाद एक लगातार हुए तीन धमाके घरों में सो रहे लोग बाहर भागे, आसमान में ऊंची लपटें देखकर डरे लगभग चार घंटे बाद आग पर पाया गया काबू, अभी ब्लास्ट के कारणों का नहीं चला पता।

गुजरात के सूरत में स्थित तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के प्लांट में बुधवार देर रात में आग लग गई। जानकारी के अनुसार, आग पर काबू पाने के लिए कई दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं। बताया जा रहा है कि एक के बाद एक लगातार तीन धमाके हुए हैं। इन धमाकों ने कुछ दिनों पहले लेबनान में हुए दहलाने वाले धमाकों की याद दिला दी।

बताया जा रहा है  ओएनजीसी हजीरा प्लांट में लगातार 3 धमाके हुए। धमाके इतनी तेज थे कि कई किलोमीटर दूर तक इनकी आवाजें सुनाई दीं। तड़के हुई इस घटना से इलाके के लोग दहल गए। आसमान में ऊंची-ऊंची आग की लपटें नजर आने लगीं।

लोग तेज धमाकों की आवाज सुनकर घरों के बाहर निकल गए। आसमान में आग की लपटें देखकर लोग डरे हुुुए है। इधर सूचना पाकर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। जब आग पर काबू नहीं पाया जा सका तो कई और फायर स्टेशनों से दमकल की गाड़ियां मंगवाई गईं। लगभग चार घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।

सूचना पर ओनजीसी और स्थानीय प्रशासन के साथ पुलिस की टीमें भी मौके पर पहुंची। सूरत के डीएम डॉ. धवल पटेल ने बताया कि प्लांट में तीन धमाके हुए हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। ओएनजीसी के अधिकारी प्लांट में मौजूद हैं और वहां पर दबाव वाली गैस प्रणाली को कम करने का काम शुरू किया ताकि आग और न बढ़े।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *