ब्रेकिंग न्यूज़: देहरादून में नाइट कर्फ्यू, कक्षा 1 से लेकर 12 वी तक के स्कूल अप्रैल 30 तक बन्द रहेंगे,,,
देहरादून। उत्तराखंड में शुक्रवार को तीरथ सिंह रावत कैबिनेट की बैठक कई अहम फैसले लिए गए। जिसमें कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए देहरादून नगर निगम क्षेत्र में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। ये रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक रहेगा। इसके साथ ही उत्तराखंड में कई स्थानों पर पहली से लेकर 12वीं तक समस्त स्कूलों को 30 अप्रैल तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। बीते कई दिनों से उत्तराखंड में पूर्ण आशा केे अनुसार लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं। उत्तराखंड में देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। आज भी सर्वाधिक देहरादून में 335 संक्रमित मिले। हरिद्वार में 229 पॉजिटिव पाए गए। वहीं, हरादून में 25, हरिद्वार में छह, नैनीताल में दस कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। यहां लॉकडाउन वाली स्थिति है। तय किया गया है कि इसमें देहरादून जनपद के चकराता, कालसी को छोड़कर हरिद्वार, नैनीताल नगर पालिका क्षेत्र, हल्द्वानी में सभी स्कूलों को बंद रखा जाएगा। कैबिनेट ने गैरसैंण कमिश्नरी बनाने के निर्णय को स्थगित कर दिया है। गौरतलब है कि गैरसैंण कमिश्नरी की घोषणा पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की थी। इसमें रुद्रप्रयाग, चमोली, अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले को शामिल किया जा रहा था। इसका विपक्षी दलों के साथ ही भाजपा के नेताओं ने भी विरोध किया था।
तीरथ कैबिनेट की हुई बैठक खत्म
शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने की ब्रीफिंग
गैरसैंण कमिंशनरी वाला निर्णय किया गया स्थगित
पूर्व सरकार ने लिया था निर्णय
जनभावनाओं का सम्मान करते हुए निर्णय किया गया स्थगित
देहरादून नगर निगम क्षेत्र में लगेगा नाइट कर्फ्यू
रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा नाइट कर्फ्यू
30 अप्रैल तक कक्ष 1 से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल किये गए बंद
इसमें देहरादून जनपद में चकराता कालसी को छोड़ सभी स्कूल रहेंगे बंद
सम्पूर्ण हरिद्वार जनपद
नैनीताल नगर पालिका, नगर निगम हल्द्वानी में स्कूल रहेंगे बंद
मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना को कैबिनेट की मिली मंजूरी
लड़कियो के जन्म होने पर महालक्ष्मी किट का दिया जाएगा लाभ
किट की कीमत होगी साढ़े 3 हजार रुपये होगी