ब्रेकिंग – मूलतः उत्त्तराखण्ड निवासी दिग्गज प्रसिद्ध अभिनेता विश्व मोहन बडोला का मुम्बई में निधन,
उनके सुपुत्र अभिनेता वरुण बडोला ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक भावनात्मक पोस्ट लिखकर अपने पिता के निधन की पुष्टि की।
मुंबई/देहरादून; दिग्गज अभिनेता विश्व मोहन बडोला का उम्र संबंधी समस्याओं के चलते बीते दिन निधन हो गया था। अभिनेता विश्व मोहन बडोला स्टेज, टीवी व फिल्मों में अपने बेहतर अभिनय के लिए जाने जाते हैं। बडोला ने कई बड़े अखबारों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। मुम्बई में बडोला को स्वाइन फ्लू हो गया था।
बडोला ने पेशेवर पत्रकार के रूप में अपनी यात्रा की शुरुआत की थी, लेकिन बाद में उन्होंने कला जगत का रुख किया और दिल्ली के थियेटरों में काम करने लगे। बडोला ने अपने पांच दशक के करियर में आकाशवाणी के लिए चार सौ से अधिक नाटक किए।
उन्होंने आशुतोष गोवारिकर की फिल्म स्वदेस समेत कई लोकप्रिय फिल्मों में भी काम किया था। बडोला ने गोवारिकर की 2008 में आई फिल्म जोधा अकबर और राजकुमार हिरानी की लगे रहो मुन्नाभाई में भी अभिनय किया था। उन्होंने जॉली एलएलबी 2 और प्रेम रतन धन पायो में भी काम किया था।
उनके पुत्र वरुण बडोला भी टीवी के जाने माने अभिनेता है। मूलतः उत्त्तराखण्ड निवासी विश्व मोहन बडोला के निधन पर लोगों ने सोशल मीडिया में श्रद्धांजलि दी है।
वह 85 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा और दो बेटियां हैं। बडोला ने कई टीवी धारावाहिकों और फिल्मों में काम किया था और वह थियेटर की दुनिया की भी जानी मानी हस्ती थे। उनके परिवार के नजदीकी सूत्रों के अनुसार सोमवार की रात अभिनेता का उनके आवास पर निधन हो गया।
उन्होंने कई फिल्मों, टेलीविजन धारावाहिकों और थिएटर में काम किया। मशहूर टीवी कलाकार वरुण बडोला, अलका कौशल और आरजे कालिंदी उनके बच्चे हैं। वीएम बडोला की मौत की खबर की पुष्टि वरुण बडोला की पत्नी राजेश्वरी सचदेव ने की। उनके निधन से परिवार सदमे की स्थिति में है।
बेटे ने लिखा भावुक पोस्ट
बडोला के बेटे और प्रसिद्ध अभिनेता वरुण बडोला ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक भावनात्मक पोस्ट लिखकर अपने पिता के निधन की पुष्टि की। वरुण ने पिता को याद करते हुए एक भावुक नोट लिखकर श्रद्धांजलि दी है। इंस्टाग्राम पर वरुण ने लिखा कि तमाम लोग यह शिकायत करते हैं कि उनके बच्चे उनकी नहीं सुनते। कई लोग यह बात भूल जाते हैं कि बच्चे उन्हें देख रहे हैं। मेरे पिता ने कभी मुझे बिठाकर कुछ नहीं सिखाया। उन्होंने मुझे सिखाने के लिए जीवन जीया। उन्होंने ऐसी मिसाल पेश की कि मेरे सामने उसे मानने के सिवा कोई दूसरा रास्ता नहीं था।
वरुण ने आगे लिखा है कि अगर आपको लगता है कि मैं अच्छा कलाकार हूं, तो इसके लिए वही जिम्मेदार हैं। अगर मैं लिखता हूं तो इसका श्रेय उन्हें ही जाता है। अगर मुझमें गायकी का उनका दशांश हुनर भी होता तो मैं सिंगर बन जाता। वरुण आगे लिखते हैं कि मैं दिल्ली छोड़कर मुंबई आया, क्योंकि शहर में उनके नाम का मुकाबला करना मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी। लोग मुझे जज करें, मैंने इसका विरोध किया। मुझे उनके नाम का फायदा मिले। उन्होंने मुझसे अपनी अलग पहचान बनाने के लिए कहा।
विश्व मोहन बडोला ने शोबिज की दुनिया में दशकों तक काम किया। अभिनय और रंगमंच के क्षेत्र में उनका उल्लेखनीय योगदान है।
दिग्गज अभिनेता वी.एम. बडोला को विनम्र श्रद्धांजलि:-
सुप्रसिद्ध पत्रकार टाइम्स ऑफ इंडिया के लखनऊ संस्करण के संपादक एवम् टीवी, रंगमंच और फिल्मों के अभिनेता विश्वमोहन बडोला जी का देर शाम सोमवार (23-11-2020) को निधन हो गया। वह 84 वर्ष (1936-2020) के थे।
उनके परिवार में पत्नी के अलावा एक पुत्र और दो बेटियां हैं। टीवी के जाने माने एक्टर वरुण बडोला वी.एम. बडोला के ही बेटे हैं वहीं एक्ट्रेस अलका कौशल (कुम-कुम , एक प्यारा सा बंधन, कबलू सीरियल की अभिनेत्री) तथा आर जे कालिंदी उनकी बेटी है।
विश्वमोहन बडोला जी मूल रूप से उत्तराखंड – गढ़वाल के गाँव- ठंठोली, पट्टी -मल्ला ढांगू , ब्लॉक- द्वारीखाल, यमकेश्वर विधान सभा से हैं। वी.एम. बडोला ने अपना ज्यादातर समय दिल्ली में ही गुजारा था।
आशुतोष गोवारिकर की हिंदी फिल्म स्वदेस में के अभिनय के दौरान बडोला जी सपनों की नगरी मुंबई चले गए। बडोला जी ने कई धारावाहिकों में काम किया था। सन 1995 में अम्मा एंड फैमिली तथा निशा उसके कजिन, दूरदर्शन के उपनिषद् गंगा धारावाहिक उनका काफी प्रसिद्ध हुआ था।
हिंदी फिल्म स्वदेश , मुन्ना भाई एमबीबीएस, जॉली एल.एल.बी-2, जोधा-अकबर , लेकर हम दीवाना दिल, प्रेम रत्न धन पायो, मिक्की वायरस, मिसिंग, जलपरीः द डेर्जट मरमेड समेत कई फिल्मों में बडोला जी ने बेहतरीन व जीवंत अभिनय किया।
बडोला जी ने ओम पुरी के साथ भी रंगमंच किया है। तुगलक नाटक में भी उन्होंने अभिनय किया था। उन्होंने डेकन हेराल्ड नॉर्थरन पत्रिका पायनियर में भी काम किया था। उच्चकोटी के दिग्गज अभिनेता रंगकर्मी श्री विश्वमोहन बडोला जी को हम सभी की ओर से भाव-भीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते है।
बडोला जी के रूप में फिल्म जगत ने तो एक उच्च कोटि का अभिनेता खोया ही लेकिन गढवाल के द्वारीखाल ब्लाक के ढांगू क्षेत्र ने आज अपनी एक अति विशिष्ठ शख्सीयत को खो दिया है।
*सादर श्रद्धांजलि*💐
🙏