कोटद्वार में अवैध अतिक्रमण पर कल गरजेंगे बुलडोजर, प्रसाशन ने की पूरी तैयारी
कोटद्वार। उच्च न्यायालय नैनीताल के आदेश पर नगर निगम की और से चिन्हीत अतिक्रमण पर कल 23 जून को बुलडोजर चलेगा। नगर निगम व पुलिस और प्रशाशन ने इसके लिए सभी तैयिरियां पूरी कर ली हैं। आज पुलिस औऱ नगर निगम की टीम ने नगर का निरक्षण किया।
क्षेत्राधिकारी गणेश लाल कोहली ने बताया कि उच्च न्यायलय के आदेश पर अतिक्रमण को हटाने का कार्य किया जायेगा। पुलिस द्वारा आज नगर निगम के साथ नगर में फ्लैग मार्च निकाला है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने के दौरान कोई भी अप्रिय घटना ना हो, इसके लिए पीएसी और बाहर से भी पुलिस फोर्स बुलाई गई है। गौरतलब है कि विगत 18 नवंबर 2020 को उच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ ही नगर निगम की नजूल भूमि से अतिक्रमण हटाने के आदेश जारी किये थे। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश का पालन हर हाल में किया जाना है।