Uncategorized

उत्तराखंड पुलिस में निकलने वाली है बम्पर भर्ती, युवा शुरू करले अभी से तैयारी।

देहरादून : पुलिस में लंबे समय से भर्ती (Recruitment) नहीं निकली है. युवाओं को भर्ती का लम्बे समय से इंतजार है. उनका इंतजार इस साल तो नहीं, लेकिन अगले साल यानी 2021 में ख़त्म हो सकता है. पुलिस ने भर्ती की तैयारियां शुरू कर दी हैं. अगर आप भी पुलिस में भर्ती होना है, तो अभी से तैयारियों में जुट जाएं.

पुलिस (Uttarakhand Police) में डेढ़ हजार सिपाहियों की भर्ती की जानी है. साथ ही 50 सब इंस्पेक्टरों की भर्ती की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. पुलिस मुख्यालय ने 35 हेड कांस्टेबलों को सब इंस्पेक्टर विशेष श्रेणी पद पर पदोन्नत किया था. इसके बाद लगभग 250 सिपाहियों की पदोन्नति की प्रक्रिया भी शुरू हो गई.

पुलिस मुख्यालय के कार्मिक विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही इन सिपाहियों का प्रमोशन भी हेड कांस्टेबल पद पर कर दिया जाएगा. इसके बाद पुलिस विभाग में बंपर भर्तियां शुरू होंगी. भर्ती के इच्छुक युवाओं को अभी से तैयारियों जुट जाना चाहिए, जिससे वो अपनी तैयारियों को पुख्ता कर सकें.

आईजी कार्मिक पुष्पक ज्योति के अनुसार 1500 सिपाहियों की भर्ती की जानी है. इसके लिए विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. भर्ती प्रक्रिया नए साल से शुरू होने की उम्मीद है. 50 सब इंस्पेक्टर सीधी भर्ती के तहत भर्ती होने हैं. यह प्रक्रिया भी कांस्टेबल भर्ती के साथ-साथ ही शुरू होने की जा सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *