Thursday, July 10, 2025
Latest:
देहरादून

उत्तराखंड में 33 IAS औऱ 24 PCS अधिकारियों के बम्पर तबादले,

देहरादून। उत्तराखंड सरकार के मुखिया पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर 33 आई ए एस और 24 पीसीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। किसे कहां से हटाकर कहां की जिम्मेदारी दी गई है। देखें,आईएएस व पीसीएस के ट्रांसफर

कई जिलों के डीएम बदले

आईएएस धीराज को मिली पर्यटन की जिम्मेदारी

आईएफएस पराग को अल्पसंख्यक विभाग का कार्यभार

स्वाति को पौड़ी प्रशांत आर्य को उत्तरकाशी , प्रतीक जैन को रुद्रप्रयाग व मनीष को चंपावत का नया डीएम बनाया गया है।

उत्तरकाशी के डीएम को मेहरबान सिंह बिष्ट को शासन में ऊर्जा,सहकारिता व उरेडा की अहम जिम्मेदारी दी गयी है।

हालिया हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद आईएएस सोनिका से Ucada की जिम्मेदारी वापस ले ली गयी।

पीसीएस शिव कुमार बरनवाल को uksssc का सचिव बनाया गया है।

पीसीएस रामजी शरण शर्मा को अल्मोड़ा का सीडीओ बनाया गया है।

 

 

PCS अधिकारियो की तबादला सूची

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *