उत्तराखंड पशुपालन विभाग में चिकित्सकों के हुए बम्पर तबादले, देखिये लिस्ट
उत्तराखण्ड लोक सेवकों के लिए वार्षिक स्थानान्तरण अधिनियम, 2017 एवं शासनादेश संख्या 198739/XXX(2)/E-33080 दिनांक 14 मार्च 2024 में निहित प्राविधानानुसार विभागाध्यक्ष स्तर पर किये जाने वाले स्थानान्तरणों हेतु गठित स्थानान्तरण समिति की संस्तुति के आधार पर पशुचिकित्सा सेवा संवर्ग के अन्तर्गत निम्नलिखित पशुचिकित्सा अधिकारियों के स्थानान्तरण पारस्परिक आधार पर तत्काल प्रभाव से उनके नाम के सम्मुख कॉलम 4 में अंकित नवीन तैनाती स्थान पर किये जाते हैं: