देहरादून से चार राज्यों के लिए आज से शुरू होगा बसों का संचालन
देहरादूनःकोरोनाकाल के दौरान राज्य में बंद पडी परिवहन सेवाओं को लेकर बडा निर्णय लिया गया है।देहरादून से चार राज्यों के लिए आज से परिवहन सेवाएं शुरू होने जा रही है।हिमाचल, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के लिए बस संचालन की मंजूरी मिल चुकी है।
परिवहन निगम ने चार राज्यों के लिए बस चलाने की अनुमति दी है। वहीं परिवहन निगम ने 4 राज्यों के लिए बस चलाने की दी अनुमति दी है। साथ ही यात्रियों की उपलब्धता के आधार पर बसें चलाने के भी निर्देश दिए गए हैं ।
देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, अल्मोड़ा समेत कई अन्य राज्यों के लिए यात्रियों को राजधानी के बस स्टेशनों से सीधी सेवाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी। बस संचालन पूर्व के समय सारिणी के अनुसार ही होगा। कोरोना काल के दौरान कई राज्यों के बीच बस संचालन रुक गया था। इसे लेकर उत्तराखंड सरकार को पत्र भेजा गया था। उधर से बस संचालन की अनुमति पूरी होते ही बसों का संचालन शुरू करा दिया गया है ।