UncategorizedUttarakhand News

भारत भाग्य विधाता महात्मा गांधी पुरस्कार-2024 पुरस्कार समारोह मैं केबिनेट मंत्री धन सिंह हुए सम्मिलित

:आयुष बडोला:

लंदन ब्रिटिश पार्लियामेंट में बीबीएमजी फाउंडेशन द्वारा आयोजित भारत भाग्य विधाता महात्मा गांधी पुरस्कार-2024 पुरस्कार समारोह में  कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह हुए मुख्य अतिथि के रूप में शामिल।

इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों की महान हस्तियों को सम्मानित करते हुए  मंत्री धन सिंह को गर्व की अनुभूति हुई। सम्मान पाने वालों में मेडिवॉल्ट के संस्थापक मिस्टर मार्क, एचएफएच के संस्थापक डॉ एन, सेरोगेसी और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ वानिया मार्टिन, यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्ट के निदेशक प्रॉफेसर कॉलिन, प्रख्यात फैशन डिज़ाइनर उर्वी देशाई, ब्रिटिश सेना के पहले भारतीय अधिकारी डॉ मुनीश चौहान, प्रिंट टुडे के संस्थापक मिजानुर रहमान चौधरी, वॉकहार्ट फार्मास्युटिकल के संस्थापक डॉ हुजैफा खोराकीवाला, और शिक्षाविद डॉ मुकेश चुग सहित अनेक प्रतिष्ठित नाम शामिल थे।

यह समारोह न केवल उपलब्धियों को पहचानने का अवसर था, बल्कि वैश्विक स्तर पर भारत की विरासत और प्रभाव को दर्शाने का भी माध्यम था। विविध क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियों के साथ इस मंच पर समय बिताना प्रेरणादायक रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *