केबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने किया हरिद्वार के BHEL क्षेत्र में आंगनबाड़ी सह क्रैच (पालना केंद्र) का शुभारंभ
आयुष बडोला प्रतिनिधि उत्तराखंड केसरी न्यूज़
आज केबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने किया हरिद्वार के BHEL क्षेत्र में आंगनबाड़ी सह क्रैच (पालना केंद्र) का शुभारंभ किया, यह मॉडल क्रैच सभी सुविधाओं से लैस है व पूर्ण रूप से बच्चों के अनुकूल विकसित किया गया है। इसके यहां शुरू होनो से आसपास की कामकाजी महिलाओं को एक बड़ी सुविधा मिलेगी व बच्चों का पोषण व विकास भी सुनिश्चित हो सकेगा।
मंत्री आर्या ने कहा की इस केंद्र का शुभारंभ नवरात्रि के पावन दिनों में किया गया है तो इसमें पहला पग भी माता का रूप धारण कर के आई एक बालिका द्वारा ही करवाया गया।
इसके अतिरिक्त आज के कार्यक्रम में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को आगे बढ़ाते हुए आंगनबाड़ी में पौधारोपण भी किया गया। साथ ही पात्र लाभार्थियों को ‘महालक्ष्मी किट’ का भी वितरण किया गया।
इस अवसर पर रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान, निदेशक श्री प्रशांत आर्य, पार्षद श्री सुनील पांडे, सुश्री आरती बलोदी, श्री मोहित चौधरी और डीपीओ श्रीमती सुलेखा सहगल मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त नई दिल्ली से WECD के संयुक्त सचिव (भारत सरकार) श्री यशवंत प्रीतम भी कार्यक्रम में वर्चुअली हमारे साथ जुड़े।