गैरसैंण से शादी समारोह में शामिल होकर वापिस आ रहे लोगों की कार दुर्घटनाग्रस्त, 01 ब्यक्ति की 02 गम्भीर रूप से घायल।
काशीपुर। गैरसैंण से विवाह समारोह में शामिल होकर लौट रहे कुंडेश्वरी के कुछ लोगों की कार घर से कुछ दूरी पर एक पेड़ से जा टकराई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक मूलतरू चमोली के गैरसैंण क्षेत्र के कालीमठ का रहने वाला था।
मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से चमोली जिले के गैरसैंण के कालीमठ गांव निवासी 33 वर्षीय सुरेंद्र सिंह बिष्ट कल सुबह कालीमठ में होने वाले एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गैरसैण गए थे। जहां से रात तकरीबन 12 बजे उन्होंने कुंडेश्वरी निवासी दीपक, कमल व दो अन्य युवकों के साथ वापसी शुरू की। काशीपुर में कुंडेश्वरी रोड पर शमशान घाट के पास एक मोड़ पर पेड़ से जा टकराई।
हादसे में सुरेंद्र सिंह बिष्ट, दीपक और कमल गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची कुंडेश्वरी पुलिस ने घायलों को उठाकर एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। यहां डाक्टरों ने सुरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। सुरेंद्र दुबई के एक रेस्टोरेंट में बतौर सैफ काम किया करता था, लेकिन लाकडाउन के कारण उसकी नौकरी चली गई और वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कुंंडेश्वरी में कमरा किराये पर लेकर रहने लगा।